Saturday , October 12 2024

Flashback: एक साल पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने लगाया था तीसरा वनडे दोहरा शतक

टीम इंडिया की क्रिकेट इतिहास में कई यादगार पारियां हैं. इनमें से एक वनडे पारी ऐसी है जिसने एक भारतीय सितारे को नई चमक दे दी जिसका वह हकदार है, लेकिन अपनी अनियमित परफॉर्मेंस की वजह से उसे टीम इंडिया में वह मुकाम नहीं मिला लेकिन एक इस पारी ने समय बदल दिया. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा की. रोहित ठीक एक साल पहले अपने करियर का तीसरा वनडे दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया था.

2017 में 13 दिसंबर को ही रोहित ने साबित कर दिया था कि वनडे क्रिकेट में इस समय उनसे बेजोड़ बल्लेबाज नहीं है. खासकर दोहरे शतक बनाने के मामले में. रोहित पहले से ही वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाकर अकेले खिलाड़ी बने हुए थे. 2017 में श्रीलंका के भारत दौरे की वनडे सीरीज का दूसरे वनडे में उन्होंने तीसरा दोहरा शतक बनाकर उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना रिकॉर्ड मजबूत कर दिया.

तीसरा दोहरा शतक था वनडे करियर का
रोहित ने मोहाली वनडे में 153 गेंदों में 208 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 13 चौके जमाए. वनडे में रोहित शर्मा के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. रोहित ने कोलकाता वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों का स्कोर बनाया था. ये अब भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित ने सबसे पहले दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. 2013 में रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा (भारत)           264 रन, 2014
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)    237* रन, 2015
वीरेंद्र सहवाग (भारत)        219 रन, 2011
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)        215 रन, 2015
फखर जमां (पाकिस्तान)      210 रन, 2018
रोहित शर्मा (भारत)           209 रन, 2013
रोहित शर्मा (भारत)           208* रन, 2017
सचिन तेंदुलकर (भारत)     200* रन, 2010

साल 2018 में भी खूब चमके रोहित
इस पारी की खास बात यह थी इससे पहले जब इसी सीरीज का पहला वनडे धर्मशाला में खेला गया था, तब टीम इंडिया की उसमें करारी हार हुई थी. इसमें श्रीलंका ने टीम इंडिया को मामूली स्कोर पर ढेर कर सनसनीखेज जीत दर्ज की थी. रोहित के लिए एक और इस पारी के बाद टेस्ट में समय खराब ही रहा तो वहीं वनडे और टी20 में भी खूब चमके. 2018 में पहले श्रीलंका में उन्होंने अपनी कप्तानी में निदहास ट्रॉफी जीती और उसके बाद सितंबर में भी एशिया कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी कप्तानी में जीत हासिल की.

इस साल यह रिकॉर्ड रहा रोहित का
रोहित शर्मा ने इस साल 15 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 94.41 के स्ट्राइक रेट और 72.57 के औसत से, चार सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी की मदद से 795 रन बनाए हैं. वहीं 19 टी20 की 18 पारियों में उन्होंने 147.50 के स्ट्राइक रेट और 36.87 के औसत से, दो सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी की सहायता से 590 रन बनाए. हालाकि टेस्ट में वे अब तक खेले तीन टेस्ट की 6 पारियों में 19..3 के औसत से केवल 116 रन बना चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch