Monday , October 14 2024

भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी के बाद रविवार को हैदराबाद में वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया. इस समारोह में दोनों खिलाड़ियों के रिश्तेदारों और करीबी मेहमानों ने शिरकत की. शुक्रवार को यहां दोनों शादी के बंधन में बंधे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर साइना और पारुपल्ली की शादी की तस्‍वीरें शेयर की हैं. इनमें देखा जा सकता है कि साइना ने ब्‍लू कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है, जबकि वहीं उनके दूल्‍हा बने पारुपल्ली कश्‍यप उसी कलर के राजसी लिबास में नजर आ रहे हैं.

इससे पहले जोड़े के रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कार्ड में लिखा गया कि रिसेप्शन समारोह हैदराबाद के नोवोटल होटल में शाम 6 बजे से मेहमानों के आने तक चलेगा. वहीं, लड़के वालों की तरफ से जारी इनविटेशन कार्ड में समारोह का समय 7 बजे रखा गया.