Monday , October 14 2024

INDvsAUS: पर्थ में 146 रन से हारा भारत, 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, सीरीज 1-1 से बराबर

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद बराबरी पर कर ली है. उसने भारत को दूसरे टेस्ट (Perth Test) में 146  रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन भारत की टीम महज 140 रन बनाकर आउट हो गई. अब दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से तीसरा टेस्ट (Boxing test) मेलबर्न में खेला जाएगा.

भारतीय टीम की बात करें तो उसके गेंदबाजों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 326 और दूसरी पारी में 243 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की टीम पहली पारी में 283 और दूसरी पारी में 140 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में भारत के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. ओपनर केएल राहुल, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए. मोहम्मद शमी (0) नाबाद रहे.

नाथन लॉयन मैन ऑफ द मैच 
मैच से पहले कहा गया था कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ऐसा हुआ भी और तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. लेकिन इसके बावजूद मैच में सबसे अधिक विकेट नाथन  लॉयन ने लिए. उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए. नाथन लॉयन ने पहले टेस्ट में भी आठ विकेट लिए थे.

पहले 4 दिन में ही मैच में पकड़ बना ली थी ऑस्ट्रेलिया ने 
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच पर पहले चार दिन में ही पकड़ बना ली थी. उसने पहली पारी में 326 रन बनाए. फिर भारतीय टीम को 283 रन पर समेट दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 43 रन की बढ़त मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रन पर सिमटी. इसत तरह भारत को 287 रन का लक्ष्य मिला. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 5 विकेट महज 112 रन पर झटक लिए थे. तभी यह तय हो गया था कि पांचवें दिन वह लंच-ब्रेक से पहले मैच जीत सकता है

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch