Thursday , October 3 2024

आगराः BJP विधायक ने महिला SDM को हड़काया, वीडियो वायरल

आगरा। आगरा जिले के एक बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एक महिला एसडीएम को हड़का रहे हैं. आरोपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

आगरा में भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने भरी सभा में महिला एसडीएम गरिमा सिंह को हड़काया. लेकिन वहां किसी ने उनका वीडियो बना लिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. गरिमा सिंह किरावली की एसडीएम हैं.

बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने भरी सभा में एसडीएम गरिमा सिंह को खरीखोटी सुनाई और नौकर तक बता डाला. वायरल वीडियो में विधायक एसडीएम को कहते दिख रहे हैं कि तुम्हें मेरी ताकत का अहसास नहीं है.

विधायक उदयभान सिंह का इस मामले में कहना है कि किसान मेरे कार्यालय पर आये थे. किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं मिला है. किसानों की समस्या लेकर में एसडीएम के ऑफिस गया था. एसडीएम ने किसानों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, तब में बीच में आया और मैंने एसडीएम को डांटा था.

उदयभान सिंह का कहना है “कोई खास बात नहीं है. यह लोकतंत्र में जनता की बात के लिए करना पड़ता है. किसान कल मेरे कार्यालय पर आए थे, तब मैं गया था. वहां किसानों को ओलावृष्टी से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिल रहा था. इसी को लेकर में बात करने गया था एसडीएम से.”

भले ही भाजपा विधायक अब सफाई में कुछ भी कहें लेकिन सत्ता का नशा किस कदर उनके सिर पर चढ़ कर बोल रहा है, यह मामला इसकी बानगीभर है. ऐसे ही मामले में यूपी में आए दिन देखने को मिल रहे हैं. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस तरह के मामलों पर अपनी आंखे मूंद लेते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch