Saturday , November 23 2024

IPL Auction 2019 Live: इंग्लैंड में टीम इंडिया को हार का घाव देने वाले सैम कुरेन 7.20 करोड़ में बिके

आईपीएल के 2019 में होने वाले 12वें संस्करण के लिए नीलामी में युवा खिलाड़ियों पर लगी बोली ने सभी को चौंका दिया. अब तक इस आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी जयदेव उनादकट और नए नवेले वरुण चक्रवर्ती रहे. दोनों के लिए 8.40 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा गया. उनादकट को जहां एक बार फिर से राजस्थान ने खरीदा वहीं, वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. नीलामी में 346 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जा रही है. इनमें से नौ खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है.

इस बोली में सबसे ज्यादा चर्चित इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम कुरैन और शिवम दुबे रहे. सैम कुरैन को पंजाब की टीम ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा. वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे को बेंगलुरु ने 5 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपए था.

Live Updates…  

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी बिना बिके रह गए.

लॉकी फर्ग्यूसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ 60 लाख में खरीदा.

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम कुरैन 7 करोड़ 20 लाख में बिके. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.

केन रिचर्डसन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन और मोर्ने मोर्कल पर भी किसी ने दांव नहीं लगाया.

पिछले साल पंजाब के लिए खेलने वाले बरिंदर स्रां को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा.

जेसन होल्डर, ल्यूक रोंची, मुश्फिकुर रहीम, कुसाल परेरा, ग्लेन फिलिप जैसे सितारों को कोई खरीददार नहीं मिला.

अफ्रीकी विकेट कीपर हैनरिक क्लासेन को बेंगलुरु ने 50 लाख रुपए में खरीदा.

श्रीलंकाई आलराउंडर एंजलो मैथ्यूज भी अनसोल्ड रहे. रिषि धवन को भी किसी ने नहीं खरीदा. वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर भी अनसोल्ड रहे.

2 करोड़ के बेस प्राइस वाले कोरी एंडरसन बिना बिके रह गए.

कश्मीरी खिलाड़ी परवेज रसूल को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.

बल्लेबाज सौरभ तिवारी भी अनसोल्ड रहे. वहीं जेम्स नीसम पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई.

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला को भी कोई खरीददार  नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था.

बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम को दिल्ली कैपिटल ने 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा. इनग्राम का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.

अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतउल्लाह जजारी को भी कोई खरीददार नहीं मिला. रीजा हेंड्रिक पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए आईपीएल में किसी ने बोली नहीं लगाई. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था.

नए खिलाड़ियों में मुरुगन अश्विन, रवि साई किशोर, चामा मिलिंद, तुषार देशपांडे, नाथू सिंह, जे सुजित, केसी करिअप्पा, युवराज चुडास्मा और जहीर खान पख्तीन को इस नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला.

रजनीश गुरबानी लगातार दूसरे साल आईपीएल में नहीं बिके. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया था.

अनुज रावत, केएस भगत, अरुण कार्तिक भगत और अनिकेत चौधरी बिना बिके ही रह गए.उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगाई.

बाबा इंद्रजीत और विकेटकीपर अनुज रावत भी अनसोल्ड रहे.

मध्यप्रदेश आलराउंडर जलज सक्सेना अनसोल्ड रहे. जलज इस समय केरल के लिए खेलते हैं. शेल्डर जैक्सन को भी नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला.

तमिलनाडु के ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती की बोली ने सभी को चौंका दिया. 20 लाख की बेस प्राइस वाले वरुण चक्रवर्ती को 8.40 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.

25 वर्षीय ऑलराउंडर शिवम दुबे पर सबकी निगाहें थीं. बेंगलुरु ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था.

ऑलराउंडर सरफराज खान को 25 लाख में पंजाब ने खरीदा.

अक्षदीप नाथ अनसोल्ड रह गए.

अनमोलप्रीत सिंह को मुंबई इंडियंस ने 80 लाख रुपए में खरीद लिया.

देववत्त पडिकल को बेंगलुरु की टीम ने 20 लाख रुपए में खरीदा.

20 लाख के बेस प्राइस वाले मनन वोहरा नहीं बिके. सचिन बेबी भी नहीं बिके. अंकित बावने अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था.

फवाद अहमद नहीं बिके. इसके साथ ही नीलामी का दूसरा सेशन खत्म हो गया.

लेग स्पिनर राहुल शर्मा अनसोल्ड रहे. एडम जम्पा और कैरी पियर भी नहीं बिके. कैरी पियर की बेस प्राइस 50 लाख था.

गेंदबाज मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ में खरीदा. मोहित का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था.

तेज गेंदबाज वरुण ऐरॉन को 2.40 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.80 करोड़ में खरीदा. अब तक मोहम्मद शमी दिल्ली की ओर से खेल रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर रहे ईशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा. पिछले आईपीएल में अनसोल्ड रहे गए थे.

लासिथ मलिंगा को 2 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.

1.50 करोड़ के बेस प्राइस वाले जयदेव उनादकट को 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा. आईपीएल 2018 में जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया था.

1 करोड़ बेस प्राइस वाले रिद्धिमान साहा को हैदराबाद ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा. साहा अब तक हैदराबाद टीम का ही हिस्सा थे. लेकिन नीलामी से पहले टीम ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया था.

निकोलस पूरन 4 करोड़ 20 लाख में बिके. उन्हें पंजाब टीम ने खरीदा.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जॉनी बेयरस्टॉ को 2.20 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह को बेंगलुरु की टीम ने 50 लाख में खरीदा.

विकेटकीपर नमन ओझा भी इस बार अनसोल्ड रहे.

1 करोड़ के बेस प्राइस वाले अक्षर पटेल को दिल्ली ने 5 करोड़ में खरीदा. अब तक वह किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे.

2011 के विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह पर इस बार की आईपीएल के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. उनकी बेस प्राइज एक करोड़ रुपए थी. वे पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल थे.

मोइसेस हेनरिक को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा.

वेस्टइंडीज के शिमरोन हेडमायर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 5 करोड़ में खरीदा.

देखें वीडियो: 

हनुमा विहारी 2 करोड़ रुपए में बिके. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. उनकी बेस प्राइज 50 लाख रुपए थी.

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स भी Unsold रहे. उनका बेस प्राइस 1.50 रुपए थी.

सरी बोली चेतेश्वर पुजारा पर लगी. बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वे भी मनोज तिवारी की तरह Unsold रहे.

पहली बोली मनोज तिवारी पर लगी. बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. बंगाल के मनोज तिवारी पर किसी ने बोली नहीं लगाई. Unsold रहे.

सबसे अधिक पर्स किंग्स इलेवन के पास: 
किंग्स इलेवन पंजाब – 36.20 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 15 — भारतीय 11, विदेशी 4)
कोलकाता नाइटराइडर्स – 15.20 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट : 12 — भारतीय 7, विदेशी 5)
दिल्ली कैपिटल्स – 25.50 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 10 — भारतीय 7, विदेशी 3)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 18.15 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 10 — भारतीय 8, विदेशी 2)
राजस्थान रॉयल्स – 20.95 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 9 — भारतीय 6, विदेशी 3)
मुंबई इंडियंस – 11.15 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 7 — भारतीय 6, विदेशी 1)
सनराइजर्स हैदराबाद – 9.70 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 5 — भारतीय 3, विदेशी 0)
चेन्नई सुपर किंग्स – 8.40 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 2 — भारतीय 2, विदेशी 0)

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch