Monday , October 14 2024

बड़ा फैसला : लोकसभा में वेल में जाकर हंगामा मचाने वाले सांसद होंगे सस्‍पेंड- सूत्र

नई दिल्‍ली। संसद सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही में अक्‍सर हंगामा करते सांसदों को आपको खूब देखा होगा, लेकिन अब इस पर संभवत: लगाम लग सकती है. दरअसल, लोकसभा रूल्‍स कमेटी ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अपनी सीट पर खड़े होकर हंगामा करने वाले सांसदों पर सांसदों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिर्फ यही नहीं, वेल में जाकर हंगामा करने वाले सांसदों को तो निलंबित भी कर दिया जाएगा.

                                      लोकसभा में हंगामे का फाइल फोटो…

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस निर्णय को अगली लोकसभा पर छोड़ने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन लोकसभा रूल्‍स कमेटी ने उसे दरकिनार कर दिया और यह फैसला लिया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch