Saturday , November 23 2024

राजीव गांधी पर आम आदमी पार्टी में घमासान, अलका लांबा का इस्तीफा, हो रही केजरीवाल की किरकिरी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सुर्खियों में है, दरअसल पार्टी में एक बार फिर से घमासान छिड़ गया है, दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी के भारत रत्न को वापस लेने के लिये प्रस्ताव लाया गया, जिसका विधायक अलका लांबा को भाषण के जरिये समर्थन करने को कहा गया, लेकिन अलका ने सदन से वॉक आउट कर दिया, अब उनके इस्तीफा देने की बात कही जा रही है । उनके अलावा एक अन्य विधायक सोमनाथ भारती पर भी कार्रवाई किये जाने की संभावना है, शुक्रवार का दिन आप के लिये भारी हलचल वाला साबित हुआ।

क्या हुआ दिल्ली विधानसभा में 
तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने विधानसभा में राजीव गांधी के भारत रत्न सम्मान को वापस लिये जाने के संदर्भ में एक प्रस्ताव पास कराना चाहते थे, इसके लिये बकायदा पूरा ड्राफ्ट तैयार किया गया था, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत चल रही है, ऐसे में कांग्रेस को नाराज करने का कोई जोखिम नहीं उठा सकता, यही वजह है कि अंतिम समय में राजीव गांधी के भारत रत्न सम्मान को वापस लेने की बात को प्रस्ताव से हटा लिया गया।

राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव
शुक्रवार को जब दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई, तो मंत्री सत्येन्द्र जैन ने प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखा, फिर प्रस्ताव पास कर दिया गया, आप विधायक जरनैल सिंह ने सदन से बाहर मीडिया को उस प्रस्ताव के पास होने की जानकारी देते हुए कहा, कि उसमें पूर्व पीएम राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान को वापस लेने की बात कही गई थी, मीडिया में ये खबर चलने के बाद हंगामा मच गया, मामले की जानकारी होते ही आम आदमी पार्टी भी हरकत में आई।प्रवक्ता ने दी सफाई 
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट कर मामले में सफाई दी, उन्होने कहा कि राजीव गांधी पर कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया है, सौरभ के अनुसार एक विधायक ने हाथ से प्रस्ताव पर राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की बात लिख दी थी, उन्होने ये स्पष्ट कर दिया, कि इस तरह से किसी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जा सकता ।अलका को इस्तीफा देने के लिये कहा गया 
दावा किया जा रहा है कि चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा को पार्टी से निकाल दिया गया है, उनसे इस्तीफा देने के लिये कहा गया है, पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी उनसे कई वजहों से असहज महसूस कर रही थी, इसी वजह से इस मुद्दे पर पार्टी के रुख से अलग राह अपनाने की वजह से उनसे इस्तीफा मांगा गया है, अलका लांबा ने खुद ही इस कॉपी को ट्वीट कर कहा है कि वो सजा के लिये तैयार हैं, अब इस मसले पर अरविंद केजरीवाल की खूब किरकिरी हो रही है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch