Saturday , October 5 2024

‘अंधेरे में डूबा’ इराक 3 और महीने तक ईरान से खरीद सकेगा बिजली, अमेरिका ने दी छूट

बगदाद। अमेरिका ने ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों से इराक को मिली छूट 90 दिन और बढ़ा दी है ताकि वह तेहरान से बिजली की खरीद जारी रख सके. विदेश विभाग ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी. इराक का बिजली सेक्टर फिलहाल अस्त-व्यस्त है और घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त बिजली पैदा नहीं कर पा रहा है. नवंबर में लागू हुए अमेरिकी प्रतिबंधों से इराक पर अपने प्रमुख बिजली आपूर्तिकर्ता ईरान से बिजली आपूर्ति बंद हो जाने का खतरा मंडरा रहा था.

अमेरिका ने शुरू में इराक को 45 दिनों की छूट दी थी ताकि वह नए आपूर्तिकर्ताओं की व्यवस्था करने तक अपने पड़ोसी देश से बिजली और गैस खरीद सके. विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक मामलों के विभाग ने कहा कि इराक को अब 90 दिन और मिल गये हैं, जब तक वह बिजली खरीदना जारी रख सकता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch