Monday , October 7 2024

INDvsAUS: मेलबर्न में नए ओपनर्स के साथ खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब-कहां कैसे देखें मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में बुधवारसे शुरू होने जा रहा है. जीत की राह पर लौटने के लिए इस बार टीम इंडिया सलामी बल्लेबाजों की नई जोड़ी के साथ उतर रही है क्योंकि पहले दो टेस्ट की ओपनर्स की जोड़ी मुरली विजय और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. उम्मीद की जा रही हैं कि मयंक अग्रवाल के साथ हनुमा विहारी भारतीय बल्लेबाजी का आगाज कर सकते हैं. वैसे विराट के पास रोहित शर्मा भी ओपनर के तौर पर विकल्प हैं.

इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं. अब सीरीज में मुकाबला कड़ा होगा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास सीरीज में अपराजेय बढ़त लेने का एक बढ़िया मौका है. एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को पर्थ में हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए भारत को 146 रनों से हरा दिया था.

Mayank Agrawal knocks to Virat Kohli through records

पर्थ में दूसरे टेस्ट की हार के बाद भारत को इसकी समीक्षा करने के लिए एक हफ्ते का ब्रेक मिला और टीम ने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और मुरली विजय को अंतत: अंतिम एकादश से बाहर कर दिया. कप्तान विराट कोहली के पास आलराउंडर हार्दिक पंड्या को खिलाने का विकल्प था लेकिन उन्होंने दोबारा फिट हो चुके रोहित शर्मा को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाने का फैसला किया. भारतीय टीम प्रबंधन ने परंपरा से हटते हुए मैच से एक दिन पूर्व ही अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी जिससे टीम के संभावित संयोजन को लेकर लगाई जा रही अटकलें भी खत्म हो गई.

विहारी से प्रभावित है प्रबंधन
मेलबर्न में मौजूद चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने संकेत दिए हैं कि पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के कारण विहारी कामचलाऊ समाधान हैं. अग्रवाल ने हालांकि टीम में जगह घरेलू स्तर और भारत ए की ओर से शानदार प्रदर्शन की बदौलत बनाई है. विहारी आंध्र की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. वह हालांकि प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत में हैदराबाद के लिए पारी का आगाज कर चुके हैं. उनके पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिलने से जाहिर है कि उन्होंने अब तक अपने दो टेस्ट में टीम प्रबंधन को प्रभावित किया है और यही कारण है कि उन्हें मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के खिलाफ जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रोहित पर फिर होंगी निगाहें
टीम प्रबंधन की इस रणनीति से एक बार फिर सभी की नजरें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी जिन्हें फिर मध्यक्रम में मौका दिया जा रहा है. इससे पहले टीम प्रबंधन रोहित को अंतिम एकादश में मौका देने के लिए चेतेश्वर पुजारा (सिडनी में 2014 में) को टीम से बाहर कर चुका है जबकि कोलंबो में 2015 में अजिंक्य रहाणे जबकि सेंट लूसिया में 2016 में कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. रोहित हालांकि टेस्ट क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. एडीलेड में पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत के 250 रन में उन्होंने 37 रन की आक्रामक पारी खेली थी.

जडेजा को किया गया टीम में शामिल
भारत ने तीसरा बदलाव अपने गेंदबाजी आक्रमण में किया है. पर्थ में गेंदबाजी में खराब संतुलन के बाद टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर के रूप में बायें हाथ के गेंदबाज रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है. जडेजा कंधे की जकड़न से पर्याप्त रूप से उबर चुके हैं और वह टीम में उमेश यादव की जगह लेंगे. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने में नाकाम रहने के बाद जडेजा को अंतिम एकादश में जगह मिली है.

कब कहां कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच:

– पर्थ के पर्थ स्टेडियम में बुधवार (26 दिसंबर से) को शुरू होगा. 

–  मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे से लाइव देखा जा सकता है.

– इस सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. लाइव मैच सोनी सिक्स (English) और सोनी टेन 3 (Hindi) पर देखा जा सकता है.

– मैच का ऑनलाइन प्रसारण सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ एक बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए खराब फार्म से जूझ रहे पीटर हैंड्सकोंब की जगह आलराउंडर मिशेल मार्श को मौका दिया है. एमसीजी की सपाट पिच को ध्यान में रखते हुए मेजबान टीम ने यह बदलाव किया है. पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ यहां नीरस ड्रा के बाद आईसीसी ने पिच को ‘खराब’ रेटिंग दी थी. तीसरे टेस्ट के लिए पिच पर घास छोड़ी गई है और दोनों टीमों ने विकेट में नमी होने की बात भी कही है.

टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत (एकादश): विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया (एकादश): टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, मिशेल मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch