Saturday , October 5 2024

योगी के 26 मंत्री दूसरे राज्यों में बांटेंगे कुंभ 2019 का आमंत्रण

लखनऊ। प्रयागराज में होने वाले कुंभ 2019 को इस बार सरकार ने सबसे बड़ा इवेंट बनाने की ठानी है. यही वजह है कि योगी सरकार दूसरे प्रदेशों में भी कुंभ का आमंत्रण बांटने के लिए अपने मंत्रियों को दूत बनाकर भेजने वाली है. इस दौरान मंत्री राज्यपाल या लेफ्टीनेंट गर्वनर व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कुंभ में आने के लिए उप्र सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र देंगे. साथ ही उन्हें राज्य की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रयागराज में होने वाले कुंभ के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा गया है.

इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मध्य प्रदेश, दिनेश शर्मा गुजरात जाएंगे. मंत्री सुरेश खन्ना महाराष्ट्र, सूर्य प्रताप शाही झारखंड, राजेश अग्रवाल हरियाणा, जय प्रताप तमिलनाडु, सतीश महाना तेलंगाना व आंध्रप्रदेश जाएंगे. सिद्धार्थनाथ सिंह 26 दिसंबर को कर्नाटक जाएंगे. इस दौरान मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि जिस प्रदेश में जाएं, वहां के ग्रामीण लोगों से कुंभ में शामिल होने का आग्रह जरूर करें.

कुंभ में इस बार परंपरागत तंबुओं की नगरी के अलावा पांच सितारा सुविधाओं वाली टेंट सिटी भी होगी. यहां श्रद्धालु अत्याधुनिक सुविधाओं का आनंद भी उठा सकेंगे. पांच हजार कॉटेज बनाए जा रहे हैं. इसमें तीन तरह के टेंट तैयार किए जाएंगे. इनमें सभी अत्याधुनिक और आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch