Monday , October 14 2024

OMG… कपिल शर्मा ने दिया था न्‍योता फिर भी नहीं पहुंचे सुनील ग्रोवर, वजह आई सामने

कॉमेडियन कपिल शर्मा की ग्रैंड वेडिंग का जश्‍न आखिरकार पूरा हो गया. कपिल की शादी से लेकर उनके मुंबई रिसेप्‍शन तक, कई बड़े फिल्‍मी सितारे और कॉमेडियन्‍स कपिल की जिंदगी की इस खुशी में शामिल होने पहुंचे. लेकिन इस जश्‍न में कपिल के रूठे हुए साथी यानी सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा जैसे कॉमेडियन इस जश्‍न में कहीं नजर नहीं आए. ऐसा नहीं है कि कपिल ने अपनी शादी में इन रूठे हुए साथियों को याद नहीं किया. जी हां, कपिल ने अपनी पुरानी सारी टीम को शादी का न्‍योता भेजा था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कपिल ने दोस्‍त से दुश्‍मन बने और दुश्‍मन से फिर दोस्‍त बने सुनील ग्रोवर को इस शादी में इनवाइट भेजा था. लेकिन सुनी ने इस शादी से खुद को दूर ही रखा. लगता है इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे सुनील ग्रोवर ने कपिल को अभी तक दिल से माफ नहीं किया है और इन दोनों के बीच आई दूरियां अभी कम नहीं हुई हैं.

कपिल ने जाते साल में 12 और 13 दिसंबर को मंगेतर गिन्नी चतरथ के साथ जालंधर में हिंदू और सिख रीति-रिवाज से शादी की. सोमवार को कपिल और गिन्नी ने ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. कपिल ने पिछले साल ही गिनी के लिए अपना प्‍यार जाहिर किया था.

kapil sharma wedding

बता दें कि कपिल शर्मा के 24 दिसंबर को मुंबई में हुए वेडिंग रिसेप्‍शन में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करण जौहर, अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड के सितारों के साथ ही हरभजन सिंह, श्‍वेता त्रिपाठी, चंदन प्रभाकर, कृष्‍णा, भारती जैसे कई सितारे पहुंचे.

kapil sharma wedding

कपिल शर्मा जल्‍द ही अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. वहीं कपिल से पहले ही उनकी पुरानी टीम मिलकर स्‍टार प्‍लस पर अपना शो ‘कानपुर वाले खुराना’ शुरू कर चुकी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch