Friday , July 4 2025

INDvsAUS: जडेजा-मयंक की जोड़ी ने फिर दिखाया कमाल, दूसरी पारी में हैरिस को किया आउट

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मैच पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया और पहले 10 ओवर में दो विकेट चटकाने में सफलता भी हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी एक बार फिर रवींद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल को जोड़ी ने कमाल किया और जरूरत के समय मार्कस हैरिस का विकेट टीम इंडिया को दिलाने में कामयाबी हासिल की.

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने एरोन फिंच को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद पारी के 10वें ओवर में जडेजा की गेंद पर हैरिस मार्कस ने फ्रंट फुट पर डिफेंसिव शॉट खेला. गेंद सीधी फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े मयंक अग्रवाल की कलाई पर लगते हुए उनके पेट पर लगी और उन्होंने गेंद अंततः पकड़ ही ली और हैरिस को पवेलियन जाना पड़ा.

पहली पारी में उस्मान ख्वाजा भी हुए थे ऐसे ही आउट
इससे पहले भी मैच की पहली पारी में इस जोड़ी ने उस्मान ख्वाजा को भी आउट किया था. पहली पारी में उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए थे. दूसरी पारी में लंच तक उस्मान ख्वाजा ने 26 रन बना लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया को मिला जीत के लिए 399 का लक्ष्य
टीम इंडिया की दूसरी पारी में भारत के 100 रन बनने के बाद जैसे ही ऋषभ पंत का विकेट गिरा कप्तान विराट कोहली ने भारतीय पारी समाप्ति की घोषणा कर दी. भारत की दूसरी पारी का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर थी जब विराट ने पारी घोषित की और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित की थी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ढेर कर पहली पारी के आधार पर 292 रनों की बढ़त ले ली थी.

चौथे दिन ऐसी रही टीम इंडिया की दूसरी पारी
भारत ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ की. मंयक अग्रवाल (42) के रूप में भारत ने दिन का अपना पहला विकेट खोया. वह 83 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए. मयंक ने अपनी पारी में 102 गेंदों का सामना किया और चार चौकों की अलावा दो छक्के लगाए. मयंक के बाद रवींद्र जडेजा (5) को 100 कुल स्कोर पर कमिंस ने अपना छठा शिकार बनाया. ऋषभ पंत (33) को जोश हेजलवुड ने आउट कर भारत को आठवां झटका दिया. इसी के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. पंत ने 43 गेंदों पर तीन चौके एक छक्का लगाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने इस पारी में छह विकेट लिए. हेजलवुड को दो सफलताएं मिलीं. भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (106), कप्तान विराट कोहली (86), मयंक (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch