Saturday , October 12 2024

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वीसी ने छात्रों को कहा, ‘झगड़ा हो जाए तो मर्डर करके आना, बाकि मैं देख लूंगा’

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजा राम यादव ने विवादित बयान दिया है. गाजीपुर में यूनिवर्सिटी के संबंधित कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान राजाराम यादव ने छात्रों को कहा कि रोते हुए मेरे पास मत आना, किसी का मर्डर करके आना इसके बाद हम देख लेंगे.  वाइस चांसलर गाजीपुर में सत्यदेव कॉलेज कैंपस में सत्यदेव डिग्री कॉलेज एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में एक ज्वाइंट सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. राजाराम यादव ने कहा, ‘ अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो, तो रोते हुए मेरे पास मत आना. एक बात बता देता हूं. अगर किसी से झगड़ा हो जाए. तो उसकी पिटाई करके आना’

वाइस चांसलर साहब यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना उसके बाद हम देख लेंगे.’

 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये वीडियो 29 दिंसबर का है. बता दें, साल 2017 में ही यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने राजाराम यादव को पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का वीसी बनाया था. इससे पहले राजाराम यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फिजिक्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch