Friday , November 22 2024

श्रीनगर: कांग्रेस विधायक के घर में घुसे आतंकवादी, 4 एके राइफलें लूटकर हुए फरार

नई दिल्ली/श्रीनगर। श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित कांग्रेस विधायक (एमएलसी) मुजफ्फर पार्रे के आवास से संदिग्ध आतंकवादी रविवार दोपहर चार एके राइफलें लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद श्रीनगर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है.

उधर, शनिवार को आईएसआईएस का झंडा थामे युवकों के एक समूह ने जबरन यहां के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में घुसकर हंगामा किया. मस्जिद की प्रबंधन समिति और अलगाववादियों ने इस घटना की निंदा की. अधिकारियों ने बताया कि घटना जुमे की नमाज के बाद उस वक्त हुई जब अधिकतर लोग मस्जिद से जा चुके थे. उन्होंने बताया कि इन युवकों को बाद में मस्जिद में मौजूद लोगों ने भगा दिया. घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक ने मस्जिद में जुमे का उपदेश दिया था और वह भी घटना से पहले वहां से रवाना हो चुके थे.

‘नकाब पहने युवक मस्जिद में घुसे’
अधिकारी ने बताया, ‘नकाब पहने कुछ युवक जबरन मस्जिद के अंदर घुस गये और उस मंच की ओर बढ़ने लगे जहां मीरवाइज ने उपदेश दिया था. इनमें से एक मंच पर चढ़कर नारे लगाने लगा. उन्होंने आईएसआईएस का झंडा लिया हुआ था.’ युवकों को इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भगा दिया.

‘अंजुमान औकाफ जामा मस्जिद’ की प्रबंध समिति ने इस घटना की निंदा की है. ज्वाइंट रेसिसटांस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले अलगाववादियों ने भी इस घटना की निंदा की. जेआरएल में मीरवाइज सैयद अली गिलानी और मोहम्मद यासिन मलिक भी शामिल हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch