Thursday , May 9 2024

2019 में मिल कर चुनाव लड़ेंगे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी- रामगोपाल यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने साफ कहा है कि सपा और बसपा के बीच 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन होगा. हालांकि जब उनसे ये पूछा गया कि क्या इस गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल होगी को उन्होंने कहा कि ये सब अखिलेश और मायावती तय करेंगे.

कुछ दिनों पहले चल रही राजनीतिक सरगर्मियों के मुताबिक इस गठबंधन में अजित सिंह की पार्टी आरएलडी भी शामिल है. सूत्रों की मानें तो मायावती की पार्टी बीएसपी 38, अखिलेश की समाजवादी पार्टी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दो सीटें रायबरेली और अमेठी में गठबंधन अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा. यहां से सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुनाव लड़ते रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं.

हालांकि बाद में अखिलेश यादव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. उन्होंने तो यहां तक कहा कि हमें खुद ये बातें मीडिया के जरिये ही पता चली हैं. आपको बता दें कि गोरखपुर, कैराना, फूलपुर, लोकसभा उपचुनाव और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में दोनों पार्टियों को शानदार सफलता मिली थी.

एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर सीएम योगी ने निशाना साधाते हुए कहा था कि जिनकी जमीन खिसकी है वो लोग गलबहियां कर रहे हैं. मंत्री मोहसिन रजा ने भी कहा था कि ये मजबूरी का गठबंधन है जिससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch