Saturday , November 23 2024

साल के पहले दिन भारतीय रुपया मजबूत, 5 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

मुंबई। घरेलू रुपये की विनिमय दर में 2019 के पहले दिन मजबूती का रुख रहा. साल के पहले दिन मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे बढ़कर 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. निर्यातकों की डॉलर बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहने से डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती रही. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में रुपया 92 पैसे चढ़ा है. कारोबारियों का कहना निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये में मजबूती आई. यह अगस्त 2018 के बाद रुपये का उच्चतम स्तर है.

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज कारोबार की शुरुआत 69.63 रुपये प्रति डॉलर पर हुई. कारोबार के दौरान यह और मजबूत होकर 69.43 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया जबकि अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 34 पैसे ऊंचा रहकर 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

देश के शेयर बाजार में भी नए साल की शुरुआत सकारात्मक रुख में हुई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पहले दिन मंगलवार को 186 अंक गिरकर 36,254.57 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.55 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 10,910.10 अंक पर बंद हुआ. फाइनेंसियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपया.. डॉलर के लिये संदर्भ दर 69.7131 रुपये प्रति डॉलर और यूरो के लिए 79.93 रुपये प्रति यूरो रखी है. ब्रिटिश पौंड के लिये 88.97 और जापानी येन के लिये 63.57 रुपये प्रति 100 येन की संदर्भ दर रखी गई.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch