Monday , October 14 2024

VIVO NEX हुआ 5000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

नए साल में Vivo ने अपने स्मार्टफोन Vivo NEX की कीमतों में भारी कटौती की है. इस फोन की कीमत 5000 रुपये घटा दी गई है. पहले इस फोन की कीमत 44,900 रुपये थी जिसे घटाकर 39,990 रुपये कर दी गई है. भारत में लांच होने के बाद पहली बार इस फोन पर छूट दिया गया है. नई कीमत में यह फोन ऑफलाइन स्टोर और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

पिछले दिनों चीनी मार्केट में Vivo NEX के सक्सेसर Vivo NEX Dual Screen को लांच किया गया था. बहुत जल्द इस फोन को भारतीय बाजार में भी लांच करने की तैयारी है. प्राइस कट करने को लेकर कहा जा रहा है कि इसी रेंज में Vivo NEX Dual Screen को लांच करने तैयारी है. इसलिए, यह फैसला किया गया है. फिलहाल नए फोन को भारत में कब लांच किया जाएगा, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

Vivo NEX के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन का RAM 8GB और इंटर्नल मेमोरी 128GB है. बैटरी 4000mAh की है. चार्जिंग के लिए डुअल क्विक चार्ज फीचर का इस्तेमाल किया गया है. Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर और octa-core CPU का इस्तेमाल किया गया है. 6.59 इंच फुल HD + Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2316 x 1080 पिक्सल है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है.

कैमरा- इस फोन में डुअल रियर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकेंड्री डेफ्थ सेंसर कैमरा लगा हुआ है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. सेल्फी कैमरा को फोन के टॉप लेफ्ट में रखा गया है. सेल्फी कैमरा के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch