Monday , October 14 2024

आजतक की ‘मिनी संसद’ में UP के 12 सांसद बोले- हर हाल में हो राम मंदिर का निर्माण

नई दिल्ली। संत समाज से लेकर राष्ट्रीय सेवक संघ तक नरेंद्र मोदी सरकार से राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहा है. इस मसले में 4 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट सुनवाई शुरू करेगा. सुनवाई से पहले गुरूवार को आजतक पर ‘मिनी संसद’ का आयोजन किया गया. राम मंदिर मुद्दे पर आयोजित इस ‘मिनी संसद’ में उत्तर प्रदेश के 12 बीजेपी सांसदों ने हिस्सा लिया और कहा कि संविधान के दायरे में राम मंदिर का निर्माण होगा.

मुजफ्फरनगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि आने वाला चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. हिंदुत्व हमारी विचारधारा है. मेरी व्यक्तिगत राय है कि राम मंदिर पर कानून बने और इसका निर्माण जल्दी हो. आर या पार हो, मंदिर का निर्माण हो. सबरीमाला में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हम कोर्ट के हर फैसले से सहमत हों. अगर हम अध्यादेश को लाते हैं तो क्या कांग्रेस राज्यसभा में कानून पास होने देगी. कपिल सिब्बल क्यों सुनवाई में देरी की मांग करते हैं.

मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश की पहचान हिंदुत्व से होती है. सबका साथ, सबका विकास हिंदुत्व से निकलकर आता है. सुप्रीम कोर्ट के अंदर अगर कांग्रेस बाधा न डाले तो यह मामला निपट जाएगा. यह जन आस्था का मामला है. राहुल गांधी अपने वकीलों से कहें कि  फैसला जल्दी लाने में मदद करें.

अकबरपुर से सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल में विकास के कार्यों पर हम वोट मांगेंगे और राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बनेगा. इस दौरान बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ने में सक्षम हैं. राम मंदिर बनेगा.

भदोही से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जिसने बजट का 52 फीसदी हिस्सा किसानों और उनके बुनियादी संसाधनों के लिए दिए. राम मंदिर हमारे विचार का मामला है. राम मंदिर बनना चाहिए. संविधान को मानते हुए राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए.

वहीं, हरदोई से सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि बहुमत राम मंदिर के पक्ष में है. हम चाहते हैं कि न्यायपालिका के दायरे के अंदर राम मंदिर बने. जनता ने वोट दिया था विकास के लिए, मंदिर भी बनेगा और विकास के मामले से हम जीतेंगे.

बांदा से सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने अदालत को जल्दी फैसला करना चाहिए. अध्यादेश जरूर लाया जाना चाहिए. जन भावनाओं को देखते हुए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. मिनी संसद में घोसी से सांसद हरी नारायण राजभर ने कहा कि जनता विकास के नाम पर वोट करेगी. जनता हमेशा भाजपा को विकास के नाम वोट देती आई है. देश में विकास की आवश्यकता है. मोदी को विकास के नाम पर वोट मिला और मिलेगा.

फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि कोई माई का लाल नहीं रोक सकता, राम मंदिर बनेगा. समय पर मंदिर बनेगा. हमें न्यायालय का सम्मान करना है और मंदिर भी बनाना है. संतकबीरनगर से सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि राम का काम हम कर रहे हैं. सिर्फ राम मंदिर निर्माण नहीं, हम राम का काम कर रहे हैं. आजादी के बाद किसी ने राम का काम किया तो वह मोदी सरकार है.

बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि राहुल गांधी संसद में झूठ बोल रहे हैं. राम मंदिर कानून के दायरे में बनेगा. वहीं, बलिया के सांसद भरत सिंह ने कहा कि विकास के नाम पर हम वोट मांगेंगे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch