नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार राफेल विमान सौदे में कांग्रेस की ओर से सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया. लोकसभा में उन्होंने राफेल डील पर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय वायुसेना को विमान नहीं दे पाए वो आज सवाल कर रहे हैं. यूपीए सरकार ने 8 साल सिर्फ सौदेबाजी में खराब किए.
उन्होंने कहा कि 2014 तक कांग्रेस राफेल डील क्यों नहीं कर पाई. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है. उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस राफेल को क्यों नहीं ला पाई. सितंबर 2019 तक पहला राफेल विमान देश में आ जाएगा.
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।