Saturday , November 23 2024

ममता बनर्जी का बैडमिंटन खेलते हुए VIDEO आया सामने, फिट रहने के लिए रोज चलती हैं 20 किमी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जीअपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक हैं. बनर्जी ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैंडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि हम खेलों को पसंद करते हैं. बता दें कि ममता बनर्जी अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन करीब 20 किमी पैदल चलती हैं. वहीं, फिटनेस के मामले में और लोगों से आगे रहने के लिए वह बैडमिंटन के खेल को भी प्राथमिकता देती हैं.

 

 

पूरे राज्य में करती हैं जनसभाएं
दरअसल, सीएम ममता बनर्जी द्वारा बैडमिंटन खेलने का यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में चुनावी दौरे पर निकलीं बनर्जी एक गांव बोलपुर पहुंची थीं. यहां उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में हाथ आजमाए. इस दौरान उन्होंने बताया कि खुद को फिट रखना ही उनका मंत्र है और इसके लिए वह लगातार प्रयास करती रहती हैं. बता दें कि ममता बनर्जी हर सप्ताह अलग-अलग जिलों में दो जनसभाएं करती हैं. अगर वह कोलकाता में रहती हैं तो, इन जनसभाओं की संख्या 10 से ज्यादा हो जाती है.

हर ओर होती है सीएम बनर्जी के फिटनेस मंत्र की चर्चा
ममता के साथ ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी बनर्जी के फिटनेस मंत्र को अपना रहे हैं. इस पर टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि एक स्वस्थ शरीर के अंदर ही तेज दिमाग रहता है और उनकी फिटनेस की चर्चा पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में बहुत आम सी बात है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे राजनीतिक और प्रशासन संबंधी दबाव के बावजूद ममता बनर्जी का मानना है कि फिटनेस के कारण ही उन्हें लड़ने की ताकत मिलती है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch