Tuesday , May 21 2024

एनआईए ने आईएसआईएस प्रभावित समूह को हथियार मुहैया कराने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया

मेरठ/लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस से प्रभावित संदिग्ध आतंकवादी समूह के सदस्यों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम नाम के इस समूह के दस कथित सदस्यों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.

पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि आरोपित की पहचान नईम के तौर पर हुई है. उसे गुरुवार को मेरठ से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों का कहना है कि नईम एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के लिए कथित रूप से हथियारों की आपूर्ति करता था. ताजा जानकारी के मुताबिक उसे आज दिल्ली की एक अदालत पेश किया गया जहां से उसे दस दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि 26 दिसंबर को जांच एजेंसी ने संदिग्ध आईएसआईएस से प्रभावित आतंकवादी समूह का भंडाफोड़ किया था. उसने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ‘मुफ्ती’ सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी और दिल्ली विश्वविद्यालय के दो छात्र भी शामिल हैं. वहीं, दो वेल्डरों को भी जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.

खबरों के मुताबिक ये लोग नेताओं और दिल्ली व उत्तर भारत में सरकारी भवनों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला और सिलसिलेवार धमाके करने की साजिश रच रहे थे. छापेमारी के दौरान एनआई ने देसी रॉकेट लॉन्चर, आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल होने वाले जैकेट और टाइमर के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 112 अलार्म घड़ियां भी बरामद की थीं. बाद में दिल्ली की अदालत ने पूछताछ के लिए इन लोगों को एनआईए की हिरासत में भेज दिया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch