Saturday , November 23 2024

क्‍या बिजनेसमैन राहुल बजाज ने ठुकराया RSS का निमंत्रण, जानें वायरल होती इस खबर का सच

नई दिल्ली। दिग्गज बिजनेसमैन राहुल बजाज अपने बिजी शेड्यूल के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत से नहीं मिल पाए थे. रविवार को बजाज ने अपने इस बयान से उन खबरों को विराम दे दिया जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने संघ प्रमुख से मुलाकात करने से इनकार कर दिया.

न्यूज एजेंसी एएनआई को राहुल बजाज ने बताया, ” मुझे मोहन भागवत से मिलने के लिए आरएसएस द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था. नागपुर आरएसएस के शहर प्रभारी राजेश लोया ने कहा का कि आप हमारे मुख्यालय में नहीं गए हैं, इसलिए आपकी व्यस्तता खत्म जाती है, तो आप एक बार जब हमारे यहां आ सकते हैं. जैसा कि मैं पुणे जा रहा था, इसलिए मैंने कहा कि अगर समय होगा तो अगली बार मुझे आपके यहां आने में खुशी होगी.”

संघ के पदाधिकारी राजेश लोया ने बताया कि उद्योपति राहुल बजाज जी बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस गांधियन चंद्रशेखर धर्माधिकार के अंतिम संस्कार में शामिल होने नागपुर आए थे. इस मौके पर उनको आरएसएस के मुख्यालय आने का न्यौता दिया गया था, लेकिन व्यस्तता की वजह से उनकी सरसंघचालक मोहनराव भागवत से मुलाकात नहीं हो सकी. लोया ने कहा कि अगली बार अगर संभव हुआ तो बजाज जी संघ प्रमुख भागवत से जरूर मुलाकात करेंगे. उन्होंने मिलने से इनकार नहीं किया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch