Wednesday , October 30 2024

सवर्ण आरक्षण: कांग्रेस नेता ने कहा- अगले सत्र में पास हो ये बिल, BJP ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को सवर्णों को आरक्षण देने के लिए सरकार ने संविधान संशोधन बिल पेश कर दिया है. इस पर संसद में बहस जारी है. इन सबके बीच बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए हैं. दरअसल, बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण दिये जाने वाले बिल को अगले सत्र में पास करने की बात कर रहे हैं.

 

 

वीडियो में दिख रहा है कि लोकसभा सत्र के दौरान जारी चर्चा में AIADMK के सांसद एम थंबी दुरई अपने विचार रख रहे थे. इसके बाद सत्र की समयसीमा खत्म होने पर स्पीकर सुमित्रा महाजन कहती दिख रही हैं कि बिल के लिए सत्र की समयसीमा बढ़ाई जाए. लोकसभा की स्पीकर की इस बात पर वीडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है कि मैडम अगले सत्र में इसे पास करें. बीजेपी का दावा है कि यह आवाज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch