Wednesday , October 30 2024

आगरा में बोले पीएम मोदी- किसी का हक मारे बिना सवर्ण गरीबों को आरक्षण दिया

लखनऊ/आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में मिशन 2019 का आगाज ताजनगरी आगरा से किया. इस दौरान उन्होंने यहां गंगाजल प्रोजेक्ट समेत करीब 3907 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया. विकास कार्यों की सौगात के साथ पीएम मोदी ने सामान्य जाति के गरीबों को दिए गए आरक्षण के फैसले का भी बखान किया और कहा कि हमारी सरकार दलित-आदिवासी या पिछड़ों से चोरी किए बिना सवर्णों को आरक्षण दिया है, जबकि पहले सरकारें चोरी कर तुष्टिकरण की झोली भरना चाहती थीं.

आरक्षण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकार संस्थानों में आरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. पहले भी चुनाव के समय नारेबाजी बहुत हुई, मैं भी कहता था कि 50 फीसदी के ऊपर आरक्षण कहकर सरकार बेइमानी करती हैं. 50 फीसदी के ऊपर जाना है तो संविधान में संशोधन के बिना नहीं जा सकते. पहले जो करते थे वो दलित-आदिवासी का हक चोरी कर झोली भरना चाहते थे, ताकि उनकी वोट बैंक की झोली भर जाए.’

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन लाई और इसके लिए उन्होंने सभी सांसदों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि गरीबी किसी के विकास में अड़चन न बने, इसलिए यह आरक्षण की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि सिर्फ आरक्षण ही नहीं, उसके साथ उच्च शिक्षा की सीटें 10 फीसदी बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है.

एक साथ चुनाव हों

आरक्षण को चुनावी स्टंट के आरोप का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में हर 6 महीने में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं, ऐसे में अगर पहले यह निर्णय लिया होता तो कहते कि चुनाव की वजह से ऐसा किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसीलिए कहता हूं कि एक साथ चुनाव कराए जाएं.

अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर चोट करते हुए कहा कि एक दूसरे के घोटालों-घपलों को छुपाने के लिए ऐसे लोग हाथ मिला रहे हैं जो कभी एक दूसरे को सुहाते नहीं थे. यहां तक कि लखनऊ के गेस्ट हाउस कांड को भी भुला दिया गया है. ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि चौकादीर जागता है और पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा हुआ है और चौकादीर को हटाने के लिए हर तिनके को जोड़ रहे हैं.

राफेल पर फटी रह गई आंखें

पीएम नरेंद्र मोदी ने राफेल पर संसद में रक्षा मंत्री द्वारा दी गई सफाई को सराहते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘महिला रक्षा मंत्री ने जब सारे झूठ का पर्दाफाश कर दिया तो उनकी आंख फटी रह गई. महिला रक्षा मंत्री ने जब उन्हें एक्पोज कर दिया तो महिला मंत्री का अपमान करने लगे.’

ये चौकादीर बचने नहीं देगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के बहाने कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मिशेल मामा की कथा याद आ गई है आपको. राजदार(मिशेल) हिंदुस्तान के कब्जे में आ गया है तो इनके पसीने छूट गए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने तुरंत एक वकील को उसकी रक्षा के लिए भेज दिया. अगर कांग्रेस का वकील राजदार को बचाने चला जाता है तो समझ आ जाएगा न कि दाल में काला है. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग सोचते थे कि मोदी भी धीरे-धीरे बदल जाएगा, लेकिन जब 4 साल बाद में ऐसा नहीं हुआ तो इन्हें लगने लगा कि ये चौकादार बचने नहीं देगा.

पीएम मोदी ने आगरा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब मैंने आपके बीच आकर समर्थन मांगा है, यूपी समेत पूरे देश ने अपार समर्थन दिया है.

पानी की समस्या का समाधान

पीएम मोदी ने कहा कि सालों पुरानी आज मांग पूरी हुई है. आगरा से लेकर मथुरा तक पानी की गंभीर समस्या रही है. जमीन का ज्यादातर पानी पीने योग्य नहीं रहा है. यमुना का जल इतना दूषित हो गया कि पीने लायक नहीं बचा. यहा कारण है कि अपर गंगानहर से आगरा को पीने का पानी दिया जाएगा.

आगरा बनेगा स्मार्ट शहर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगरा देश के उन शहरों में से एक है जहां स्मार्ट सुविधाएं विकसित हो रही हैं और ऐसा होने से यहां के टूरिज्म पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने कहाकि आपके विश्वास और सहयोग से ‘सबका साथ – सबका विकास’ का हमारा मिशन एक नए पड़ाव पर पहुंच रहा है. आयुष्मान भारत योजना का बखान करत हुए पीएम मोदी ने बताया कि पूरे देश में करीब-करीब 10,000 गरीब प्रतिदिन अपना इलाज करवा रहें है.

GST पर झूठ फैलाया जा रहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि जीएसटी कोई नया टैक्स नहीं है, बल्कि पहले जो छुपे हुए टैक्स लगते थे उन सबको खत्म कर दिया गया है.  मोदी ने कहा कि पहले से टैक्स रेट कम करते हुए 99 फीसदी चीजों को 18 फीसदी टैक्स रेट से कम कर दिया गया है. जीएसटी को और सरकार करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch