लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारे गठबंधन के बाद बीजेपी का बूथ चकनाचूर हो गया है. अब बीजेपी के लोग सपा-बसपा में शामिल होना चाहते हैं. बता दें, शनिवार को सपा ने मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
अखिलेश यादव ने लिखा, ‘बसपा-सपा में गठबंधन से न केवल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व व पूरा संगठन बल्कि कार्यकर्ता भी हिम्मत हार बैठे हैं. अब भाजपा बूथ कार्यकर्ता कह रहे हैं कि ‘मेरा बूथ, हुआ चकनाचूर’. ऐसे निराश-हताश भाजपा नेता-कार्यकर्ता अस्तित्व को बचाने के लिए अब बसपा-सपा में शामिल होने के लिए बेचैन हैं.’
अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि गठबंधन का फैसला महत्वपूर्ण है. भाजपा देश के लिए खतरा है. हमें भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है. भाजपा ने नौजवानों के सपनों को तोड़ा है. किसानों को धोखा दिया है. सरकारी कुनीतियों के चलते व्यापार चैपट हुआ है. भाजपा राज में नफरत और अपराध में बढ़त हुई है. अब समय आ गया है जब जनता को अपना आक्रोश जताने का शीघ्र मौका मिलेगा. भाजपा को अब सत्ता से बाहर जाना ही होगा.