Saturday , November 23 2024

INDvsAUS LIVE: टीम इंडिया को लगा झटका, विराट कोहली का विकेट गिरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच के 44वें ओवर में विराट कोहली आउट हो गए. विराट 104 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैक्सवेल ने रिचर्ड्सन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर लपका. भारत 244/4 (44 ओवर)

43वें ओवर में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 39वीं सेंचुरी पूरी की.  विराट ने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा  किया. इस स्थिति में टीम इंडिया को 47गेंदों में 69 रनों की जरूरत थी. विराट के साथ एमएस धोनी क्रीज पर मौजूद थे. भारत 230/3 (42.1 ओवर)

31वें ओवर में टीम इंडिया का तीसरा विकेट अंबाती रायडू के रूप में गिरा. रायडू को स्टोइनिस ने डीप मिडविकेट पर मैक्सवेल की गेंद पर लपका. रायडू ने 36 गेंदों पर दो चौकों के साथ 24 रन बनाए. वहीं इसी ओवर में विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी की.  भारत 161/3 (31 ओवर)

रोहित का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और अंबाती रायडू ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 132 रन कर दिया. भारत 132/2 (25 ओवर)

18वें ओवर में जैसे ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए, रोहित शर्मा 43 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रोहित को स्टोइनिस के गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने लपका. रोहित ने 52गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. भारत 102/2 (18 ओवर)

टीम इंडिया का पहला विकेट 8वें ओवर में 47 रन के स्कोर पर गिरा. शिखर धवन एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए.  शिखर ने 28 गेंदों पर तेजी से 32 रन बनाए. भारत 47/1 (7.4 ओवर)

रोहित शर्मा ओर शिखर धवन ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी और अपने विकेट बचाते हुए रन भी बनाए. रोहित  (8) और धवन (15) दोनों ही मौका देखकर चौके लगाने से नहीं चूके.  भारत 27/0 (5 ओवर)

टीम इंडिया की शुरआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की.ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर बेहरनेडॉर्फ ने मेडन फेंका लेकिन इसके बाद अगले ओवर में रोहित शर्मा ने झाय रिचर्डसन के ओवर में दो चौके लगा दिए. भारत 9/0 (2 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 299 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 9 विकेट गंवाकर 298 रन बनाए. आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पीटर सिडल का विकेट गिराया लेकिन इसके बाद नाथन लॉयन ने एक चौका और आखिरी गेंद पर एक छक्का लगा कर टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचा दिया. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए वहीं मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने 131 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 48 रनों की तूफानी पारी खेली.  ऑस्ट्रेलिया: 298/5 (50ओवर)

आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पीटर सिडल के रूप में ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिराया ऑस्ट्रेलिया: 286/8 (49.1 ओवर)

मोहम्मद शमी ने झाय रिचर्ड्सन को डीप पाइंट पर शिखर धवन  के हाथों लपकवाया. रिचर्ड्सन केवल 2 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया: 286/8 (49 ओवर)

शॉन मार्श की लंबी पारी को लगाम तब लगा जब भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें भी लॉन्ग ऑन पर कैच करवा दिया. मार्श को जडेजा ने कैच किया, मार्श ने 123 गेंदों पर 131 रनों काी पारी खेली.

ग्लेन मैक्सवैल के तूफान को भुवनेश्वर कुमार ने रोका.  मैक्सवेल 48 रन बनाकर भुवी की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों लॉन्ग ऑन पर लपके गए.

45 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श (121) के साथ ग्लेन मैक्सवेल (36) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया: 260/5 (45 ओवर)

40 ओवर से पहले ही अपनी टीम का स्कोर 200 रन करने बाद शॉन मार्श ने अपने वनडे करियर का 7वां  शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया: 214/5 (41 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट मार्कस स्टोइनिस का गिरा. स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने विकेट  के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच कराया. स्टोइनिस 29 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया: 189/5 (37 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में गिरा जब रवींद्र जडेजा ने उन्हें एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट करा दिया. हैंड्सकॉम्ब ने 22 गेंदों पर 20 रन बनाए. वहीं शॉन मार्श अपने 50 रन पूरे करने के बाद क्रीज पर जमे हुए थे.  ऑस्ट्रेलिया: 134/4 (27.2 ओवर)

शॉन मार्श ने तेजी का खेल दिखाते हुए  22वें ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे कर दिए. मार्श ने 22 ओवर तक 56 गेंदों पर 42 रन बनाए. वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 7 गेंदों पर 9 रन बना लिए थे.  ऑस्ट्रेलिया: 104/3 (22 ओवर)

उस्मान ख्वाजा शॉन मार्श के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाल ही रहे थे कि  रवींद्र जडेजा ने ख्वाजा को रनआउट कर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा दिया. ख्वाजा पारी के 19वें ओवर में 21 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया: 82/3 (18.3 ओवर)

15 ओवर तक उस्मान ख्वाजा (15)और शॉन मार्श (16) ने ऑस्ट्रेलिया का विकेट गिरने नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया: 61/2 (15 ओवर)

पहले 10 ओवर के भीतर ही दो विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई. ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी पवेलियन वापस जा चुकी थी और क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (6) के साथ शॉन मार्श (3) मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया: 38/2 (10 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट मोहम्मद शमी ने गिराया. शमी ने एलेक्स कैरी को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. कैरी ने 2 चौकों के साथ 27 गेंदों पर 18 रन नाए. ऑस्ट्रेलिया: 26/2 (8 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 7वें ओवर  में गिरा. भुवनेश्वर कुमार ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया: 20/1 (7 ओवर)

कप्तान एरोन फिंच (2) के साथ एलेक्स कैरी (10) ने ऑस्ट्रेलिया को धीमी लेकिन मजबूत शरुआत दी. पहले पांच ओवर तक दोनों ने अपने विकेट बचाने पर जोर दिया. ऑस्ट्रेलिया: 14/0 (5 ओवर)

टीम इंडिया के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. पहली ही गेंद एलेक्स कैरी ने एक रन लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया: 3/0 (1 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं टीम इंडिया  में खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया. सिराज के करियर का यह पहला वनडे मैच हैं.

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया  के कप्तान विराट कोहली ने कहा, “हम भी टॉस जीतने पर बल्लेबाजी ही करते.  विकेट बल्लेबाजी के लिए बढ़िया लग रहा है. हालात हमारे लिए खास भूमिका अदा करेंगे. यहां गर्मी और उमस है.  सिडनी में हम थोड़ गड़बड़ा गए थे हमें केवल एक साथ रहकर बेहतर होने की जरूरत हैं. हम ऑस्ट्रेलिया को हलके में नहीं ले सकते. हम ऐसे हालातों में रहना पसंद करते हैं जहां हमें टीम के तौर पर वापसी करें. मोहम्मद सिराज अपना पहला वनडे खेल रहे हैं. वे खलील अहमद की जगह आए हैं.

टीमें : 
भारत:: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार,   मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन , और जेसन बेहरेनडोर्फ.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch