Saturday , May 18 2024

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में गठबंधन के इच्छुक दलों को दो-चार सीटें दे सकती है : गुलाम नबी आजाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के इच्छुक दलों को कुछ सीटें दे सकती है. आजाद ने यहां पत्रकारों से बातचीत में छोटे दलों के साथ गठबंधन की संभावना के सवाल पर कहा है, ‘दो-चार सीटों पर लेन-देन हो सकता है, लेकिन हम प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.’

पीटीआई के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस नेता से यह सवाल भी किया गया कि क्या समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कांग्रेस को कमजोर मानते हुए उसे गठबंधन में शामिल नहीं किया है. इसके जवाब में गुलाम नबी आजाद का कहना था, ‘जब चुनाव होता है तब पता चलता है कि कौन मजबूत है और कौन कमजोर.’

उत्तर प्रदेश में बीते शनिवार को ही सपा और बसपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन का ऐलान किया था. इस गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखे जाने की वजह बताते हुए तब मायावती का कहना था कि यह पार्टी उनके उम्मीदवारों के पक्ष में अपने वोट ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं रखती. हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी का यह भी कहना था कि अगर कोई पार्टी जो भाजपा को हरा सकती है, कांग्रेस उसके साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch