Friday , November 22 2024

बुलंदशहर: गुब्बारे के इंतजार में खड़े थे बच्चे और तभी हुआ बड़ा हादसा, कई मासूम हुए घायल

बुलंदशहर। बुलंदशहर में गुरुवार (17 जनवरी) को बड़ा हादसा हुआ. अरनिया थाना क्षेत्र के नंगला नारायणपुर में गैस सिलेंडर फट गया, इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे झुलस गए. हादसे के बाद आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर घायल बच्चों अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर 2 बजे के आस-पास की है.

जानकारी के मुताबिक, नंगला नारायणपुर गांव में बाइक पर गैस वाले गुब्बारे बेचने के लिए आया था. गांव के बच्चे जैसे ही उससे गुब्बारे खरीदने गए, वैसे ही गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में वहां मौजूद सभी बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए.

हादसे की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां, से कई गंभीर घायल बच्चों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, खुर्जा सीओ अपनी गाड़ी से बच्चों को अलीगढ़ मेडिकल के लिए रवाना हुए हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch