Saturday , November 23 2024

केदार जाधव का युजवेंद्र चहल से वादा- आपके ‘टीवी चैनल’ को चांद पर लेकर जाऊंगा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में छह कंगारुओं का शिकार करने वाले युजवेंद्र चहल मैच के बाद एक बार फिर अपने चैनल में होस्ट के रूप में नजर आए. इस बार उनके इस शो के मेहमान केदार जाधव थे. जाधव ने वादा किया कि वे ‘चहल टीवी’ को आगे बढ़ाने के लिए उनकी कोशिश करेंगे और इसे चांद पर भी ले जाएंगे. यह ‘चहल टीवी’ पर युजवेंद्र चहल का तीसरा शो था. उन्होंने पहले दो कार्यक्रम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंटरव्यू किए थे.

भारत ने शुकव्रार (18 जनवरी) को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज (India vs New Zealand) पर 2-1 से कब्जा कर लिया. मैच के बाद केदार जाधव ने युजवेंद्र चहल से ‘चहल टीवी’ कहा, ‘यह जीत शानदार है. वर्ल्ड कप नजदीक है और यह टीम उसी के अनुरूप खुद को ढालने की कोशिश कर रही है. हर क्रिकेटर टीम को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग कर रहा है.’

केदार जाधव ने अपनी बैटिंग के सवाल पर कहा, ‘यह मेरा ऑस्ट्रेलिया में पहला और इस सीरीज में आखिरी मैच भी था. इसलिए मैं देर तक क्रीज पर रहना चाहता था. मैं आमतौर पर 100 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करता हूं. इसलिए मैं जानता था कि मैं जितनी देर क्रीज पर रहूंगा, टीम उतना ही लक्ष्य के करीब पहुंचेगी.’

 

 

युजवेंद्र इंटरव्यू के आखिर में केदार जाधव से कहते हैं कि वे ‘चहल टीवी’को प्रमोट करने के लिए कुछ कहें. इसके जवाब में केदार कहते हैं, ‘चहल टीवी के बारे में आपने मुझे अभी बताया. वैसे मैं इससे पहले ही बहुत लोगों से इसके बारे में सुन चुका हूं. मुझे लगता है कि आपका चैनल पहले से ही काफी प्रसिद्ध है. फिर भी मैं इसके लिए कुछ कोशिश जरूर करूंगा. हम सात समंदर पार पहले ही आ चुके हैं. अभी मैं चांद पर भी इसे ले जाने की कोशिश करूंगा.’ चहल इसके बाद केदार जाधव को धन्यवाद देते हैं और फिर कहते हैं, ‘मिलते हैं,न्यूजीलैंड में. एपिसोड नंबर-4 के साथ.’

yuzvendra chahl

विराट कोहली ने बताई इंटरव्यू की शर्तें 
चहल ने इससे पहले दूसरे वनडे के बाद कप्तान विराट कोहली का इंटरव्यू किया था. तब विराट ने प्रशंसकों को भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने का न्योता दिया. वे इस वीडियो में कहते हैं, ‘देखिए भाई, चहल टीवी पर आना है, तो ऐसी परफॉरमेंस देनी पड़ेगी. नहीं तो कोई चांस नहीं है. जो 100 (रन) नहीं बनाता है या पांच विकेट नहीं लेता है, वो चहल टीवी पर कभी नहीं आ सकता है. पिछली बार रोहित (शर्मा) आया था. इस बार मैं आया हूं. तो आपको चहल टीवी पर आने का स्टैंडर्ड पता है. इसके लिए आपको पांच विकेट या 100 रन बनाने ही पड़ेंगे. ऐसा नहीं होने पर ये भाई साहब (युजवेंद्र चहल) टाइम नहीं देते.’ चहल इससे पहले रोहित शर्मा का इंटरव्यू भी ले चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch