Saturday , November 23 2024

MP में 10 दिन में 4 बीजेपी नेताओं की हत्या, विरोध में सड़क पर कार्यकर्ता

नई द‍िल्ली। मध्य प्रदेश में सरकार बदलते ही अपराध और अपराध‍ियों का तरीका भी बदल गया है. महज एक सप्ताह में हुई 4 राजनीत‍िक हत्याओं और बीजेपी नेताओं पर हमलों का मामला जोर-शोर से उठ रहा है. रविवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से हत्या के बाद अब इसकी गूंज द‍िल्ली तक सुनाई दे रही है. बीजेपी ने इन हत्याओं को राजनीत‍िक करार द‍िया है और इसके ख‍िलाफ वह सड़कों पर उतर आई है.

कब और कैसे हुई बीजेपी नेताओं की हत्याएं

रव‍िवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से मार डाला गया. वह सुबह की सैर पर निकले थे तभी उनकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई.  मनोज के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान म‍िले हैं. शव के पास खून से सना हुआ पत्थर भी मिला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

BJP MadhyaPradesh

@BJP4MP

पिछले पांच दिंनो में तीन हत्याएं।प्रदेश में भड़की अराजकता, हत्याओं का दौर जारी है। काँग्रेस सरकार के गृह मंत्री को परवाह नही है और मुख्यमंत्री विदेशी दौरे पर है । pic.twitter.com/MlTeFxNT7f

103 people are talking about this

रव‍िवार शाम को ही गुना में परमाल कुशवाह नामक युवक को गोली से उड़ा दिया गया, यह युवक भारतीय जनता पार्टी के पालक संयोजक शिवराम कुशवाह का रिश्तेदार था. बीजेपी गुना के इस हत्याकांड में कांग्रेस का हाथ बता रही है.

Suhas Bhagat@SuhasBhagatBJP

लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्यायें यह दर्शाती हैं की अपराधियों के बुलंद हौसलों के पिछे किनका संरक्षण ! है गृह मन्त्री के जिले में हत्या,जिस गुना जिले में दो मन्त्री,सर्वशक्तिमान राष्ट्रीय नेता वहाँ भाजपा कार्यकर्ता की हत्या @BJP4MP @MPRakeshSingh

73 people are talking about this

गुरुवार शाम को मंदसौर नगर पालिका के दो बार अध्यक्ष रहे बीजेपी के नेता प्रहलाद बंधवार की सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई. पालिका अध्यक्ष बंधवार शाम करीब सात बजे जिला सहकारी बैंक के सामने स्थित भाजपा नेता लोकेंद्र कुमावत की दुकान पर बैठे थे. जैसे ही वह बाहर निकले, बुलेट पर सवार एक बदमाश ने पास आकर उनके सिर पर गोली मार दी थी. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले हमलावर बुलेट छोड़कर भाग गया. माना जा रहा है कि हत्यारा पेशेवर शूटर हो सकता है.

Rakesh Singh

@MPRakeshSingh

में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था अत्यंत चिंताजनक है। बड़वानी ज़िले के भाजपा नेता श्री मनोज ठाकरे की आज सुबह निर्मम हत्या कर दी गयी। यह हत्या गृहमंत्री के क्षेत्र में व @INCMP विधायक के घर के पास हुई है। ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश में जंगलराज की शुरुआत हो गई है।

126 people are talking about this

बुधवार शाम को इंदौर में कारोबारी और बीजेपी नेता संदीप अग्रवाल को सरेआम गोलियों से भून दिया गया, आज तक हत्यारों को अता पता नहीं. इंदौर शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर पुलिस थाने से सिर्फ 100 कदम की दूरी पर शहर के चर्चित हाई प्रोफाइल बिल्डर पर अज्ञात हमलावरों ने कई गोलियों से हमला किया था. इसके बाद बिल्डर को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही संदीप अग्रवाल की मौत हो गई.

ShivrajSingh Chouhan

@ChouhanShivraj

एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है। कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है। गृह मंत्री के गृह जिले में सरेआम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को को मार दिया गया।

ShivrajSingh Chouhan

@ChouhanShivraj

अपराधियों के हौसले बुलंद है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिलकुल ध्वस्त हो गई है। यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। तत्काल अपराधी पकड़े जाने चाहिए। सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, तो @BJP4India को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

308 people are talking about this

इन हत्याओं को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श‍िवराज स‍िंह चौहान भी ट्वटिर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को चेतावनी भी दी क‍ि अगर इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आएंगे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch