Saturday , November 23 2024

रिश्वत लेने व जबरन वसूली के आरोप में तीन पत्रकार और एक एसएचओ गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिश्वत लेने और जबरन वसूली के आरोपों में एक पुलिसकर्मी और तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत यह कार्रवाई की है. पीटीआई के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्णा ने आज बताया, ‘सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत और पत्रकारों सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर को कल गिरफ्तार किया गया.’

अधिकारी के मुताबिक इन चारों को सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपये की उगाही करते रंगे हाथ पकड़ा गया. उन्होंने कहा, ‘वे एक कॉल सेंटर के मालिक से नवंबर 2018 में दर्ज हुई एक प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के एवज में धन वसूल कर रहे थे.’ एसएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार पत्रकारों में से एक के पास से मर्सिडीज कार जब्त की गई है. उन्होंने कहा कि कार का मिलना पृथम दृष्ट्या किसी ‘आपराधिक गतिविधि’ से संबंधित प्रतीत होता है. वहीं, दूसरे पत्रकार के पास से पॉइंट 32 बोर की पिस्तौल मिली है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch