Sunday , May 5 2024

‘किसानों के खाते में 2-2 लाख नहीं डाले तो लोकसभा चुनाव के बाद सरकार ठप्प करवा दूंगा’: शिवराज सिंह

शुजालपुर। जिले के शुजालपुर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना कार्यो के भूमिपूजन समारोह में बोले पूर्व सीएम शिवराज ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ प्रदेश के 80 लाख किसानों के खाते में 2-2 लाख नहीं डला तो लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सरकार चलना ठप्प कर दूंगा.’ बता दें पूर्व मुख्यमंत्री शुजालपुर में नगर पालिका के अधोसंरचना कार्यों के भूमिपूजन समारोह में पहुंचे थे और वहीं उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही. बता दें इससे पहले भी शिवराज सिंह किसानों के आधे कर्ज माफी को लेकर वर्तमान सरकार पर निशाना साध चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘अधूरी कर्जमाफी किसानों के साथ धोखा है.’

वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शिवराज सिंह ने आगे कहा कि ‘पहले कलम की ताकत से लोगों के काम करता था अब मुझे लड़कर जनता के काम करवाना पड़ेंगे. हार-जीत से फर्क नही पड़ता, अगर हम चाहते तो जोड़-तोड़ से सरकार बना सकते थे. मै जब भी प्रदेश में सरकार बनाऊंगा पूरे बहुमत से ही बनाऊंगा. अगर कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किये तो लोकसभा चुनाव के बाद सरकार को ठप्प कर दूंगा. ‘

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch