Sunday , November 17 2024

हेलिकॉप्टर को परमिशन नहीं, अब वाया रोड बंगाल जाएंगे योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीतिक माहौल गर्म है. रैलियों का दौर लगातार जारी है. इस बार जिस राज्य पर सभी की नजरें हैं वह पश्चिम बंगाल है, जहां पर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया तो अब बीजेपी ने इसका तोड़ निकाल लिया है.

बुधवार को योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ झारखंड के बोकारो के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे जिसके बाद सड़क के रास्ते वे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जाएंगे. दोपहर करीब 3.30 बजे योगी को जनसभा को संबोधित करना है.

लोकसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल पर फोकस कर रही है. यही कारण है कि पार्टी के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत बंगाल में झोंक रहे हैं. आज योगी के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बंगाल में रैली करेंगे.

आपको बता दें कि 3 फरवरी को होने वाली योगी आदित्यनाथ की बालुरघाट, रायगंज रैली के लिए ममता सरकार ने हेलिकॉप्टर उतारने की मंजूरी नहीं दी थी. जिसके बाद उन्होंने फोन के जरिए ही रैली को संबोधित किया था. योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा था.

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हेलिकॉप्टर को मालदा में उतरने नहीं दिया गया था, हालांकि बाद में इजाजत मिली. बीजेपी इसको लेकर ममता सरकार पर काफी हमलावर है. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग से भी इसको लेकर मुलाकात कर चुका है.

गौरतलब है कि बीजेपी इस मुद्दे पर टीएमसी पर पूरी तरह हमलावर है. मंगलवार को ही यूपी बीजेपी की ओर से ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा गया. इस ट्वीट में ममता बनर्जी को हिटलर दीदी बताया गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch