Friday , April 4 2025

हरियाणा: चौटाला का साथ छोड़कर मायावती ने BJP सांसद की पार्टी से किया गठबंधन

चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों की घड़ी जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है. सत्‍ता के लिए नए गठबंधन बनते जा रहे हैं. हरियाणा में अब तक ओमप्रकाश चौटाला के साथ गठबंधन में रहीं मायावती ने अब उनसे दोस्‍ती खत्‍म कर दी है. बीजेपी शासित इस राज्‍य में अब मायावती लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ गठबंधन कर रही हैं. ये पार्टी बीजेपी के बागी सांसद राजकुमार सैनी की पार्टी है. इस पार्टी का गठन हाल ही में किया है.

हरियाणा में बीएसपी ने इनेलो से गठबंधन खत्म कर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ गठबंधन किया है. हरियाणा में बीएसपी के प्रभारी मेघराज दीक्षित का कहना है कि इनेलो से गठबंधन तोड़ने की वजह चौटाला परिवार में विघटन मुख्‍य वजह बना है.

अब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बीएसपी हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव में 8 सीटों पर बीएसपी चुनाव लडेगी, 2 सीटों पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में बीएसपी 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लडेगी. 17 तारीख को बीएसपी और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का पानीपत में कार्यकर्ता महासम्मेलन होगा.

बीजेपी के बागी सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखि‍या राजकुमार सैनी का कहना है कि पिछले 1 साल से इस गठबंधन की मांग हो रही थी. पिछले दिनों हरियाणा के जींद में हुए उपचुनाव में इनेलो के उम्‍मीदवार को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. तभी से कहा जा रहा था कि मायावती चौटाला की इनेलो से अपना नाता तोड़ सकती हैं. जींद उपचुनाव में बीजेपी ने इनेलो से अलग हुए दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी के उम्‍मीदवार को श‍िकस्‍त दी थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch