Sunday , May 19 2024

झांसी में बोले पीएम मोदी- ‘पाकिस्तान ने अपनी बर्बादी का रास्ता अपनाया है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में विकास परियोजना का उद्घाटन किया. विकास परियोजना का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी. हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है. आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा.

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें…

कितना संघर्ष करना पड़ता रहा है, इसका मुझे ऐहसास है. आपको पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए, आज 9 हजार करोड़ की पाइप-लाइन का शिलान्यास आज किया गया है.

सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने के लिए समय, जगह और दिन चुनने की आजादी दी गई है.

पड़ोसी देश भीख का कटोरा लिये फिर रहा है और पुलवामा हमला उसके इसी हताशा का परिणाम है.

भविष्य में आतंकवादियों के खिलाफ कहां और किस समय कार्रवाई करना है इसका फैसला करने के लिये सेना को अनुमति दे दी गयी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch