दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित एक स्कूल के हाइड्रोथेरपी पूल में डूबने से बुधवार को पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। रक्षा विभाग के एक ऑफिसर ने बताया कि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे की स्कूल के पूल में डूबने से मौत हो गई। ने बताया कि ठाकुरपुकुर निवासी बच्चे का मृत शरीर दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर पूल में तैरता हुआ मिला।
अलीपुर के कमान अस्पताल में परिसर में है स्कूल
उन्होंने बोला कि बच्चे के माता-पिता से मिली शिकायत के आधार पर हमने जांच प्रारम्भ कर दी है। अधिकारी ने बोला कि आशा स्कूल यहां अलीपुर के कमान अस्पताल परिसर में स्थित है।
क्या होती है हाइड्रोथेरेपी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइड्रोथेरेपी पानी का उपयोग है, दोनों आंतरिक व बाह्य रूप से व अलग-अलग तापमान पर, सेहत प्रयोजनों के लिए किया जाता है। हाइड्रोथेरेपी में सौना, स्टीम बाथ, फुट बाथ, कंट्रास्ट थेरेपी, हॉट एंड कोल्ड शॉवर्स व वाटर थेरेपी जैसे इलाज शामिल हैं।