गुरुवार (21 फरवरी) को पश्चिमी यूपी में 8,530 करोड़ रुपये की राजमार्ग एवं मल परिशोधन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उनके साथ यूपी के CMयोगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मंत्रालय ने एक बयान में बुधवार (20 फरवरी) को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बोला कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन व जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में 331 किलोमीटर लंबी राजमार्ग परियोजनाओं व नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत 89.5 एमएलडी की मलशोधन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागम 8,530 करोड़ रुपये है।
इस दौरान मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ए में पानीपत-नगीना हिस्से में पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें पानीपत-शामली में 36 किलोमीटर हिस्से का 1,253 करोड़ रुपये की लागत पर निर्माण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही कई परियोजनाओं पर कार्य होगा। नमामि गंगे परियोजना के तहत गडकरी 231 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।