Friday , November 22 2024

 इस उद्घाटन में CMयोगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

गुरुवार (21 फरवरी) को पश्चिमी यूपी में 8,530 करोड़ रुपये की राजमार्ग एवं मल परिशोधन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे उनके साथ यूपी के CMयोगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे मंत्रालय ने एक बयान में बुधवार (20 फरवरी) को यह जानकारी दी

मंत्रालय ने बोला कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन  जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में 331 किलोमीटर लंबी राजमार्ग परियोजनाओं  नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत 89.5 एमएलडी की मलशोधन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे इनकी कुल लागम 8,530 करोड़ रुपये है

इस दौरान मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ए में पानीपत-नगीना हिस्से में पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे इसमें पानीपत-शामली में 36 किलोमीटर हिस्से का 1,253 करोड़ रुपये की लागत पर निर्माण किया जाएगा जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही कई परियोजनाओं पर कार्य होगा नमामि गंगे परियोजना के तहत गडकरी 231 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it