Friday , November 22 2024

राष्ट्रपति कोविंद के आगमन पर आज लखनऊ का रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर भूलकर भी न जाएं

लखनऊ । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ में रहेंगे। वह कानपुर रोड स्थित निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। एयरफोर्स के विशेष विमान से दोपहर साढ़े तीन बजे वह अमौसी एयरपोर्ट उतरेंगे। यहां से काफिला शहीद पथ होकर राजभवन पहुंचेगा।राष्ट्रपति कोविंद के आगमन पर आज लखनऊ का रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर भूलकर भी न जाएं

एक घंटा विश्राम के बाद राष्ट्रपति शाम पांच बजे कानपुर रोड के समीप बाराबिरवा में निजी अस्पताल पहुंचेंगे, जहां एक घंटे तक चलने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति शाम छह बजे वापस राजभवन रवाना होंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे एयरपोर्ट से कानपुर रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति की राजधानी यात्रा के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और फिर राजभवन से बाराबिरवा तक राष्ट्रपति के फ्लीट रूट पर चिह्नित स्थानों पर सेफ जोन के साथ किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने को एसजीपीजीआई, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान व सिविल अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखते हुए आपातकालीन चिकित्सा के सभी इंतजाम सुनिश्चित कराए गए हैं।

राष्ट्रपति के फ्लीट रूट की सुरक्षा को बेरिकेटिंग लगाने का काम भी देर रात तक पूरा कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने के लिए राष्ट्रपति की फ्लीट से जुड़े रूट की निगरानी पुलिस फोर्स के साथ नामित मजिस्ट्रेटों के हवाले रहेगी।

बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर भूलकर भी न जाएं

लखनऊ में कृष्णानगर के अपोलो अस्पताल एवं राजभवन में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार सुबह छह से रात 11 बजे तक दो दिन यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जबकि कार्यक्रम के दौरान छोटे वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।इधर नहीं जाएंगे भारी वाहन
– कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बंथरा के जुनाबगंज मोड़ से सरोजनीनगर, अमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहे या शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे।
– रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेटिया, शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईंगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे।

इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन

– कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे।
– फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहा से टेढ़ी पुलिया की ओर से भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
– सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन मड़ियांव से शहर व रिंग रोड की तरफ नहीं जाने दिए जाएंगे।
– सीतापुर/हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन आईआईएम भिठौली तिराहे से शहर एवं रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेंगे।
– हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोलपंप तिराहे से शहर की तरफ नहीं जाने नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएंगे भारी वाहन 
– कानपुर की तरफ  से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज/गोसाईंगंज/कटी बगिया, मोहान रोड/बुद्धेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– बुद्धेश्वर चौराहे से भारी वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से जुनाबगंज, कटी-बगिया, मोहान रोड या गोसाईंगंज, हैदरगढ़ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन गोसाईंगंज कस्बा तिराहे से मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी-बगिया या हैदरगढ़, रामसनेहीघाट, बाराबंकी होकर गंतव्य को जा सकेंगे।– कमता शहीद पथ तिराहे, फैजाबाद रोड से भारी वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से वाया हैदरगढ़ गोसाईंगंज, मोहनलालगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहा से कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटौंजा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहा से भारी वाहन महोना, इटौंजा या देवा रोड, 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा से रामसनेही घाट बाराबंकी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा, बुद्धेश्वर या इटौंजा, कुर्सी रोड बाराबंकी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– सीतापुर/हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा, मोहान रोड या इटौंजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोलपंप तिराहे से बुद्धेश्वर मोहान रोड कटी बगिया या टेंपो स्टैंड बाईपास तिराहे से आईआईएम भिठौली तिराहे से बाएं इटौंजा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

छोटे वाहनों पर रहेगी रोक 

– बाराबिरवा (बदनाम लड्डू) तिराहे से बौद्ध विहार मार्ग, अपोलो हॉस्पिटल कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात बंद रहेगा।
– डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक (सब्जी मंडी रोड) तिराहे से अपोलो हॉस्पिटल की ओर सामान्य यातायात का नहीं जा सकेगा।
– स्काई हिल्टन होटल तिराहे से अपोलो हॉस्पिटल की ओर सामान्य यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।
– नरायन इंस्टीट्यूट (फीनिक्स मॉल रोड) तिराहा से एसकेडी हॉस्पिटल तिराहे की तरफ सामान्य यातायात बंद रहेगा।– एसकेडी हॉस्पिटल तिराहा से नरायन इंस्टीट्यूूट (फीनिक्स मॉल रोड) तिराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
– पकरी पुल (मंदिर) चौराहे से अपोलो हास्पिटल बौद्ध विहार मार्ग की तरफ सामान्य यातायात पर रोक रहेगी।
– बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर सामान्य यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।

– हजरतगंज, डीएसओ चौराहा से राजभवन की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
– अमौसी एयरपोर्ट जाने वाला सामान्य यातायात वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहा से नहीं जा सकेगा।
– राष्ट्रपति के आवागमन के दौरान निर्धारित वीवीआईपी मार्ग पर आवश्यकतानुसार अल्प अवधि के लिए सामान्य यातायात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इधर से जाएंगे छोटे वाहन

– बाराबिरवा (बदनाम लड्डू) तिराहा से पिकेडली तिराहा, लोकबंधु हॉस्पिटल या गीतापल्ली, बंगला बाजार चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक (सब्जी मंडी रोड) तिराहे से एसकेडी हॉस्पिटल तिराहा, लोकबंधु अस्पताल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– स्काई हिल्टन होटल तिराहे से लोकबंधु अस्पताल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– नरायन इंस्टीट्यूट (फीनिक्स मॉल रोड़) तिराहा से लोकबंधु अस्पताल चौराहा, पिकेडली होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।– एसकेडी हॉस्पिटल तिराहे से सामान्य यातायात लोकबंधु अस्पताल चौराहा, पावर हाउस चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
– पकरी पुल (मंदिर) चौराहे से पावर हाउस चौराहा, लोकबंधु अस्पताल चौराहा, पिकेडली तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
– बंदरिया बाग चौराहे से सामान्य यातायात गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
– हजरतगंज, डीएसओ चौराहा से सामान्य यातायात पार्क रोड, रॉयल होटल या सिसेंडी होकर गंतव्य को जा सकेगा।
– अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले सामान्य यातायात कॉमर्शियल मोड़ अमौसी एयरपोर्ट से आवागमन करेगा।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it