Tuesday , May 21 2024

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद हाई अलर्ट पर पाकिस्तान, सुरक्षा स्थिति पर बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय वायुसेना द्वारा एलओसी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद इमरजेंसी बैठक बुलाई है। रेडियो पाकिस्तान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। रेडियो पाकिस्तान ने ट्वीट कर कहा ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद, पाकिस्तान में एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी।’

भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को रात करीब तीन बजे एलओसी में नेस्तोनाबूत कर दिया। पुलवामा हमला जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे, उसके बाद सरकार पर यह दबाव था कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कार्रवाई की जाए। जिसके बाद रात साढ़े तीन बजे पीओके में भारतीय वायुसेना के लडाकू विमानों मिराज 2000 ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it