Friday , November 22 2024

11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

 

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीरआपीएफ जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को यह आश्वासन दिया था कि भारतीय जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा. पीएम मोदी ने जो कहा, वो कर दिखाया. मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत ने 21 मिनट के भीतर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई लॉन्चपैड नष्ट कर दिए. 11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

14 फरवरी को आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी लगातार पुलवामा हमले का जवाब देने की बात करते रहे. देखिए कब-कब पीएम मोदी ने पाक के खिलाफ भरी हुंकार.

  • 11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

    15 फरवरी को पीएम मोदी ने कहा कि मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं.

    15 फरवरी को पीएम ने कहा कि मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सज़ा अवश्य मिलेगी.

    11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

    15 फरवरी को पीएम ने दिल्ली में T18 ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि सैनिकों में और विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो देश भी समझ रहा है. इसलिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दी गई है.

    • 11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

      15 फरवरी को झांसी में मोदी ने कहा कि इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी.

      11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

      पीएम ने 16 फरवरी को कहा था कि महाराष्ट्र के विदर्भ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ये संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, ये शोक का समय है. लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा.

      11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

      पीएम मोदी ने 16 फरवरी को बिहार के पटना में कहा था कि भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन मैं फिर साफ कर दूं कि नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है. हमारे बहादुर सुरक्षा बल, बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला, बम दागने वाला हो या फिर बम देने वाला, किसी को चैन से सोने नहीं देंगे.

      11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

      पीएम ने 18 फरवरी को अर्जेंटीना राष्ट्रपति माक्री के साथ ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अब सारी दुनिया को आतंकवाद और उसके समर्थकों के विरुद्ध एकजुट होकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. आतंकवादियों और उसके मानवता विरोधी समर्थकों के खिलाफ कार्यवाही से हिचकना भी आतंकवाद को बढ़ावा देना है.

      11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

      19 फरवरी को काशी में मोदी ने कहा पिछले हफ्ते पुलवामा में  बर्बर आतंकवादी हमला हुआ, इस मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी है. इस खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है.

      11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

      20 फरवरी को पीएम ने सऊदी प्रिंस के साथ समझौते के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद का इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट करना और इसको समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है.

      11 दिन, 11 बयान और PAK पर मोदी का 56 इंची हमला

      24 फरवरी को मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जवानों की यह शहादत आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए हमें निरंतर प्रेरित करेगी और संकल्प को और मजबूत करेग. हमलावारों को उन्हीं के भाषा में जवाब दिया जाएगा. आतंकियों के सफाए का संकल्प ले रखा है. मन की बात में पीएम ने यह भी कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में, वीर जवानों की शहादत के बाद देश-भर में लोगों को, और लोगों के मन में, आघात और आक्रोश है.

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it