Saturday , November 23 2024

श्रीमती वाड्रा आज से नहीं, 12 साल से राजनीति में हैं: अमित शाह

नई दिल्ली। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहले दिन के पहले सत्र की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ चर्चा से हुई. आगामी चुनाव में बीजेपी की तैयारियों से लेकर मोदी सरकार की विदेश नीति और विपक्ष के सवालों पर अमित शाह ने आजतक के मंच पर अपने जवाब दिए. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करने वाली है.

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने अमित शाह से उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि राजनीति में उनकी कोई एंट्री नहीं हुई है. शाह ने कहा, ‘श्रीमती वाड्रा 12 साल से राजनीति में ही हैं, कई बार कैंपेन, रैलियां और रोड शो कर चुकी हैं, चुनाव हारने के बाद 2 साल इधर-उधर बिताएंगी, फिर री-एंट्री कर लेंगी.’

प्रियंका गांधी की एंट्री का असर?

अमित शाह ने कहा कि देश की जनता को इससे कोई आस नहीं है और मेरा मानना है कि परिवारवाद के नाम पर राजनीति के दिन अब लद गए हैं. अब राजनीति में परिवारवाद के दिन खत्म हो चुके हैं. उनकी एंट्री मीडिया के लिए सिर्फ एक इंवेट है, बाकी इससे कुछ होने वाला नहीं है. अमित शाह ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर बीजेपी की सीटें 73 से 74 होंगी, निश्चित रूप से हमारी एक भी सीट कम होने वाली नहीं हैं.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से उन्हें पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया है.  प्रियंका के साथ कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है.

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे ग्रुप अपने महामंच ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ के 18वें संस्करण में देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहा है. एक और दो मार्च को आयोजित यह दो दिवसीय कॉन्क्लेव इस बार दिल्ली में हो रहा है. इंडिया टुडे के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत राजनीति, बॉलीवुड, खेल जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां जुट रही हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch