Friday , April 19 2024

पूछताछ में सहयोग के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे चंदा कोचर और दीपक कोचर

नई दिल्ली। ICICI Bank-Videocon loan case: आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन मामले में आरोपी ICICI बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर प्रवर्तन निदेशानल (ED) के कार्यालय पहुंच गए हैं. दोनों से ईडी के मुंबई स्थित ऑफिस में पूछताछ की जाएगी. इस मामले में ईडी ने वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत को भी शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौजूद रही.

धोखाधड़ी से जुड़े मामले में खोजबीन की
ईडी ने दोनों के आवाज और कार्यालय पर यह खोजबीन बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में की है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से कम पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में यह छापेमारी की गई है. ईडी की तरफ से एक बयान जारी कर गया गया ‘मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुंबई में कोचर और औरंगाबाद में धूत के परिसरों की तलाशी की गई है.’ ईडी ने फरवरी की शुरुआत में कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धुत व अन्य के खिलाफ के मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.

1,875 करोड़ रुपये के लोन से जुड़ा मामला
यह मामला आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से वीडियोकॉन ग्रुप को 1,875 करोड़ का लोन देने में कथित अनियमिताओं और भ्रष्ट व्यवहार की जांच से जुड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि मामले में अधिक सबूतों की तलाश के लिए ईडी ने शुक्रवार सुबह यह छापेमारी की. पिछले महीने इस संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एक मामले पर संज्ञान लेते हुए ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch