Saturday , November 23 2024

World Cup 2019: केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, चैलेंज के तौर पर दिया ये बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि लोकेश राहुल को घर से बाहर रन बनाने होंगे. गांगुली ने साथ में कहा कि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत देश का भविष्य हैं और उन्हें विश्व कप टीम में फिट होना चाहिए. गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं उनका (राहुल) समर्थन करने आया हूं. उन्हें घर से बाहर रन करने होंगे. वह बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं. आखिरी के दो टी-20 मैचों में उन्होंने शानदार खेल खेला था.”

पंत के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, “उन्हें विश्व कप टीम में फिट होना पड़ेगा. मैं नहीं जानता कि वह इस समय ऐसा कर पाएंगे या नहीं, लेकिन वह निश्चित तौर पर देश के भविष्य हैं.”

पंत सीमित ओवरों में ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने आखिरी पांच पारियों में चार, नाबाद 40, 28, तीन और एक रन बनाए हैं.

सौरव गांगुली ने कहा- अभी तय नहीं हैै कि ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में फिट होंगे या नहीं
ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट के उन चुनिंदा नामों में से एक है, जिन पर यह चर्चा हो रही है कि वे आगामी विश्व कप में खेलेंगे या नहीं. मजेदार बात यह है कि बड़े-बड़े दिग्गज भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे ही दिग्गजों मे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी शामिल हैं. भारत के इस दिग्गज कप्तान का कहना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) निश्चित रूप से ‘भविष्य के खिलाड़ियों में से एक’ हैं लेकिन अभी यह नहीं कहा जाता सकता कि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की विश्व कप टीम (World Cup squad) में फिट हो सकता है या नहीं. विश्व कप (World Cup 2019) इस साल 30 मई से इंग्लैंड में होगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch