ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जडेजा भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने वनडे में 2000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 150 से अधिक विकेट भी लिए हैं.
जडेजा कपिल देव के बाद दूसरे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. अपनी इस पारी में जडेजा ने एक भी चौका और ना छक्का लगा पाए.
इस तरह जडेजा ने वनडे क्रिकेट में 2011 रन पूरे कर लिए. जडेजा ने वनडे में यह रन 30.61 की औसत से बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 84.97 का रहा है. वनडे फॉर्मेट में जडेजा के नाम 10 अर्द्धशतक की भी दर्ज है. वहीं गेंदबाजी में जडेजा ने 148 मैचों की 144 पारी में कुल 171 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान जडेजा का इकॉनमी रेट 4.87 का रहा है. वनडे फॉर्मेट में जडेजा ने एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है.
वहीं कपिल देव ने 225 वनडे मैच में 253 विकेट लेने के साथ 23.79 की औसत से 3783 रन बनाए हैं. कपिल के अलावा सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 463 वनडे मैच में 18426 रन बनाने के साथ 154 विकेट लिए हैं.