Saturday , November 23 2024

RECORD India vs Australia: तीसरे वनडे में 27 रन बनाकर इस लिस्ट में शामिल होंगे विराट कोहली

विश्व क्रिकेट की शक्ति बनकर उभर चुकी भारतीय क्रिकेट इस तमगे को पूरी तरह से हासिल करने के अपनी आखिरी पड़ाव पर है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले कुछ समय से एक ऐसे रथ पर सवाल है जिसे रोकने के लिए विश्व क्रिकेट की किसी भी टीम को ना सिर्फ अपनी पूरी जान लगानी होगी बल्कि भारत के खिलाफ उससे लाख गुणा बेहतर खेल भी दिखाना होगा.

इसका जीता जागता सबूत अब ऑस्ट्रेलिया है कि पहले जहां विराट की टीम ने उसे उसके घर में मात दी. वहीं उसके बाद अब अपने घर में भी उसे धूल चटाने के लिए तैयार खड़ी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम कल रांची के मैदान पर उतरेगी. अगर भारत कल के इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहता है तो ये जीत ना सिर्फ उसकी सीरीज़ जीत होगी बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ये जीत का अर्धशतक भी होगा.

लेकिन कल भारत की जीत से भी बड़ा कमाल करने जा रहे हैं कप्तान विराट कोहली. रन-मशीन विराट कोहली जब अपना बल्ला थामे मैदान पर उतरते हैं तो खुद गेंदबाज़ों को भी नहीं पता होता कि वो कब वापस पवेलियन लौटेंगे. शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली कल अपनी उपलब्धियों में एक और सुनहरा अक्षर जोड़ सकते हैं.

जी हां, अगर विराट कल बल्ले से 27 रन बनाते हैं तो वो विश्व क्रिकेट में बतौर कप्तान 4000 रन पूरे करने वाले 12वें क्रिकेटर बन जाएंगे. जबकि भारत के नज़रिये से वो सिर्फ चौथे ऐसे कप्तान बनेंगे जिन्होंने कप्तान रहते हुए 4000 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

हालांकि कल जिस रांची के मैदान पर मैच खेला जाना है, वहां का वीर यानि एमएस धोनी फिर भी इस लिस्ट में टॉप पर बरकरार बरहेगा. क्योंकि धोनी ने बतौर कप्तान 6641 रन बनाए हैं और विराट अभी इससे कौसों दूर रहेंगे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अज़हरूद्दीन हैं जिन्होंने बतौर कप्तान 5239 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरा नंबर आता है सौरव गांगुली का जिन्होंने 5104 रन अपने नाम किए थे.

लेकिन भारतीय फैंस फिर भी ऐसी ही उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली बतौर कप्तान टीम को तो जीत दिलाए हैं लेकिन रनों का भी अंबार लगाएं. क्योंकि अब से ढाई महीने बाद क्रिकेट का महासंग्राम यानि क्रिकेट विश्वकप 2019 का आगाज़ होने जा रहा है और अगर भारत को विश्वकप जीतना है तो विराट का रन बनाना बेहद ज़रूरी है.

ये आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं कि विराट को जब से कप्तानी मिली है तो उनकी बल्लेबाज़ी और भी अधिक खूंखार हो गई है. जहां विराट का बल्लेबाज़ी औसत 51.29 का है, वहीं बतौर कप्तान उनका बल्लेबाज़ी औसत 82.77 का है.

ऐसे में भारतीय टीम और उनके फैंस की यही उम्मीद रहेगी कि विराट का बल्ला ऐसे ही चलता रहे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch