Saturday , November 23 2024

India vs Australia 4th ODI TOSS: कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में कप्तान कोहली चार बदलवा के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है.

चौथे वनडे मैच में लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया. लगातार खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को एक बार फिर से मौका दिया गया है.

राहुल को मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडु की जगह टीम में शामिल किया है. वहीं विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है. धोनी की जगह टीम में पंत को शामिल किया गया है. इसके अलावा इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और चहल की टीम की में वापसी हुई है जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है.

भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन और मार्कस स्टोइनिस को बाहर करते हुए जेसन बेहरेनडोर्फ और एशटन टर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, ऋषभ पंत, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पिटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्लवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, झाय रिर्चडसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch