Saturday , November 23 2024

आसनसोल सीट पर होगा फिल्मी सितारों का ‘दंगल’, बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मुनमुन सेन TMC उम्मीदवार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लिस्ट में 41 प्रतिशत सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. इस बात की घोषणा करते हुए उन्होंने देश के अन्य राजनीतिक दलों को चुनौती भी दी है. टीएमसी की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में जो सबसे रोचक नाम है वह है अभिनेत्री मुनमुन सेन का.

ममता बनर्जी ने मुनमुन सेन को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की सीट आसनसोल से उम्मीवार बनाया है. इस बात की भी पूरी संभावना है कि बीजेपी दोबारा से बाबुल सुप्रियो की ही इस सीट से मौका देगी. इस वजह से आसनसोल सीट की लड़ाई रोचक होना वाली है.

तृणमूल कांग्रेस की इस घोषणा ने सभी पार्टियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. 42 में से 17 महिला उम्मीदवारों की लिस्ट में चार अभिनेत्रियों को मौका दिया गया है. इनमें आसनसोल से मुनमुन सेन और बीरभूम से शताब्दी रॉय का नाम प्रमुख है. इसके अलावाल बशीरघाट से अभिनेत्री नुसरत जहां और जाधवपुर से मिमि चक्रवर्ती भी टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. शताब्दी बीरभूम से दो बार से सांसद हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch