Monday , April 29 2024

फिर कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ाए अरविंद केजरीवाल, कहा- ‘राहुल जी हरियाणा में गठबंधन कर लीजिए’

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिशें नाकाम हो जाने के बाद अब आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), आप और कांग्रेस के एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की जरूरत से इनकार कर दिया.

केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हरियाणा में आप, जेजेपी और कांग्रेस के एक साथ चुनाव लड़ने से राज्य में लोकसभा की सभी दस सीटों पर बीजेपी की हार होगी. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं. अगर हरियाणा में जेजेपी, आप और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर बीजेपी हारेगी. राहुल गांधी जी इस पर विचार करें.’

 Now, Arvind Kejriwal proposes alliance with Congress in Haryana
इस बीच केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आने से पहले ही लोकसभा सदस्य दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जेजेपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया.

केजरीवाल ने कहा ‘सबको साथ आने की जरूरत’ 
इससे पहले, दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग से बीजेपी द्वारा मुकरने के आरोप में आप द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे केजरीवाल ने गठबंधन की जरूरत को स्पष्ट करते हुये कहा, ‘देश में अमित शाह और मोदी की जोड़ी को हराने के इच्छुक लोगों की संख्या बहुत अधिक है. लेकिन ये लोग आपस में बंटे हुये हैं, उन सबको साथ आने की जरूरत है.’

केजरीवाल ने कहा कि लोगों के बंटे होने के कारण ही मोदी और अमित शाह की जोड़ी जीतती है. उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी जी को प्रस्ताव देना चाहता हूं कि हरियाणा में अगर जेजेपी, आप और कांग्रेस, तीनों साथ आकर चुनाव लड़ते हैं तो हरियाणा की सभी दस सीटों पर बीजेपी को हराया जा सकता है.’

हालांकि, उन्होंने दिल्ली में गठबंधन के सवाल पर कहा कि आप को दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हम (आप) बिना कांग्रेस के ही जीत रहे हैं. इसलिए दिल्ली के लोगों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch