Friday , November 22 2024

बजाज ने लॉन्च किया Pulsar का नया मॉडल, कीमत और फीचर्स के लिए पढ़ें

देश की अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पसंदीदा बाइक पल्सर का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. पल्सर के नए वेरिएंट का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था. नए वेरिएंट को कंपनी ने 180 सीसी में लॉन्च किया है. नया वेरिएंट पल्सर 180 एफ (Pulsar 180F) है, इसका दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 87,450 रुपये होगा. बजाज की वेबसाइट पर यह मॉडल पल्सर 180 नियोन (Pulsar 180 Neon) के नाम से लिस्टेट है.

पल्सर 220F से मिलता है डिजाइन
अभी यह वेरिएंट केवल ऑरेंज कलर में ही उपलब्ध होगा. पल्सर 180F के डिजाइन की बात करें तो यह पल्सर 180 और पल्सर 220F की तरह है. बाइक का बेस कलर मेट ग्रे है. लोगो पर ऑरेंज कलर की फिनिशिंग दी गई है. बाइक के अलग-अलग हिस्सों जैसे साइड पैनल, हैंड लैंप और एलॉय व्हील पर भी यह फिनिशिंग दी गई है, जिससे बाइक का स्पोर्टी लुक लग रहा है.

178.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन
बजाज पल्सर 180F में 178.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन है. यह इंजन 8,500 rpm पर 17.02 पीएस की पॉवर और 6,500 rpm पर 14.22 न्यूटर मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. ब्रेकिंग पॉवर 260 एमएम डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में और 230 एमएम का डिस्क ब्रेक रियर में दिया गया है.

कंपनी ने एबीएस सिस्टम नहीं दिया
कंपनी की तरफ से पल्सर 180F में एबीएस सिस्टम नहीं दिया जा रहा है. हालांकि बजाज के 125 सीसी से ऊपर के अन्य मॉडल में एबीएस दिया गया है. सरकार ने 1 अप्रैल से एबीएस को जरूरी बना दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 31 मार्च के बाद आने वाले मॉडल में एबीएस को दिया जाएगा. ऐसे में एबीएस से लैस मॉडल की कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है.

बजाज ने पल्सर 180F में 17 इंच का एलॉय व्हील दिया है. फ्रंट में 90/90 सेक्शन टायर और रियर में 120/80 सेक्शन टायर दिया है. बाइक की लंबाई 2035 एमएम, ऊंचाई 115 एमएम और चौड़ाई 765 एमएम है. बाइक का वजन 151 किलोग्राम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम है. बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबे सफर पर आपको टेंशन फ्री राइड देगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch