Saturday , November 23 2024

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद तो बेगूसराय से गिरिराज सिंह को मिला टिकट

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. एनडीए ने प्रेस कांफ्रेंस करके नामों का एलान किया है. बिहार एनडीए में बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को पूर्वी चंपारण से टिकट दिया है. वहीं राजीव प्रताप रूडी को सारण से टिकट दिया गया है. उजियारपुर से नित्यानंद राय को टिकट दिया गया है. पार्टी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया है. वहीं मुंगेर से लल्लन सिंह को टिकट दिया गया है. पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है.

पार्टी ने शाहनवाज हुसैन को टिकट नहीं दी है. जबकी जमूई से चिराग पासवान को टिकट दिया गया है. आरा सीट से आरके सिंह को टिकट मिला  है जबकि बक्सर से अश्विनी चौबे को टिकट दिया गया है.

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch